ट्रंप को कोर्ट का झटका, अमरीका में ही रहेंगे मुस्लिम शरणार्थी

इमेज स्रोत, EPA
अमरीका में रह रहे शरणार्थियों को निर्वासित करने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले पर एक कोर्ट ने रोक लगा दी है. हालांकि ये अदालती रोक फिलहाल अस्थाई है.
द अमरीकन सिविल लिबर्टीज़ यूनियन (एसीएलयू) ने ट्रंप के आदेश के ख़िलाफ़ शनिवार को याचिका दायर की थी.
एसीएलयू ने बताया कि ट्रंप के आदेश के बाद पकड़े गए लोगों को कोर्ट ऑर्डर की वजह से निर्वासित नहीं किया जा सकेगा.
मानवाधिकार समूह का अनुमान है कि हवाई अड्डों पर और यात्रा के क्रम में 100 से 200 के बीच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
इमिग्रेंट्स राइस्ट प्रोजेक्ट के डिप्टी लीगल डायरेक्टर ली गेलेंर्ट ने अदालत में मानवाधिकार समूहों का पक्ष रखा.
फ़ैसले के बाद उत्साही भीड़ ने अदालत के बाहर उनका स्वागत किया.
उन्होंने लोगों को बताया, "जज ने सरकार जो कर रही है उसे देखा और हम जो चाहते थे हमें वो दिया. हम ट्रंप के आदेश पर और सरकार के ऐसे लोगों को हिरासत में लेने पर रोक चाहते थे जो आए थे और देशभर में इस आदेश से फंस गए थे."

इमेज स्रोत, Huw Evans picture agency
उन्होंने बताया कि जज ने हिरासत में लिए गए सभी लोगों की सूची भी सरकार से मांगी है.
अदालत अब फ़रवरी के अंत में इस मामले में अगली सुनवाई करेगी.
शनिवार को ट्रंप ने कहा था कि उनका आदेश मुसलमानों पर प्रतिबंध नहीं हैं.












