ट्रंप को कोर्ट का झटका, अमरीका में ही रहेंगे मुस्लिम शरणार्थी

ट्रंप

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रवासियों को आने से रोकने के लिए एक्ज़ीक्यूटिव आदेश पारित किया है

अमरीका में रह रहे शरणार्थियों को निर्वासित करने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले पर एक कोर्ट ने रोक लगा दी है. हालांकि ये अदालती रोक फिलहाल अस्थाई है.

द अमरीकन सिविल लिबर्टीज़ यूनियन (एसीएलयू) ने ट्रंप के आदेश के ख़िलाफ़ शनिवार को याचिका दायर की थी.

एसीएलयू ने बताया कि ट्रंप के आदेश के बाद पकड़े गए लोगों को कोर्ट ऑर्डर की वजह से निर्वासित नहीं किया जा सकेगा.

मानवाधिकार समूह का अनुमान है कि हवाई अड्डों पर और यात्रा के क्रम में 100 से 200 के बीच लोगों को हिरासत में लिया गया है.

हवाई अड्डे पर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप के एक्ज़ीक्यूटिव आदेश के बाद अमरीका के कई हवाई अड्डों पर प्रदर्शन हुए हैं

इमिग्रेंट्स राइस्ट प्रोजेक्ट के डिप्टी लीगल डायरेक्टर ली गेलेंर्ट ने अदालत में मानवाधिकार समूहों का पक्ष रखा.

फ़ैसले के बाद उत्साही भीड़ ने अदालत के बाहर उनका स्वागत किया.

उन्होंने लोगों को बताया, "जज ने सरकार जो कर रही है उसे देखा और हम जो चाहते थे हमें वो दिया. हम ट्रंप के आदेश पर और सरकार के ऐसे लोगों को हिरासत में लेने पर रोक चाहते थे जो आए थे और देशभर में इस आदेश से फंस गए थे."

ट्रंप

इमेज स्रोत, Huw Evans picture agency

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने शनिवार को एक्ज़ीक्यूटिव आदेश पारित किया था

उन्होंने बताया कि जज ने हिरासत में लिए गए सभी लोगों की सूची भी सरकार से मांगी है.

अदालत अब फ़रवरी के अंत में इस मामले में अगली सुनवाई करेगी.

शनिवार को ट्रंप ने कहा था कि उनका आदेश मुसलमानों पर प्रतिबंध नहीं हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)