इटली: पूरा होटल बर्फ में दबा, कई जान ख़तरे में
मध्य इटली के पर्वतीय इलाके में एक होटल हिमस्खलन की चपेट में आ गया है. राहत और बचावकर्मियों ने 3 शव निकाले हैं जबकि अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है.
अब्रूज़्ज़ो इलाके में रिगोपियानो होटल एक तरह से मलबे में तब्दील हो गया है जहां भारी बर्फबारी की वजह से राहत का काम प्रभावित हो रहा है.
राहतकर्मियों का कहना है कि उन्हें मलबे से कोई आवाज़ सुनाई नहीं पड़ रही है और खोजी कुत्ते भी किसी को नहीं खोज पा रहे हैं.
मध्य इटली में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 5 तीव्रता वाले 4 भूकंप आए थे. भूकंप के झटके रात में भी महसूस होते रहे.

इमेज स्रोत, Hotel Rigopiano
भूकंप और भारी हिमपात की वजह से बिजली की आपूर्ति बंद है और ग्रामीण इलाके अंधेरे में डूबे हुए हैं.
यूरोपीय संघ ने इस हालात में मदद की पेशकश की है.

इमेज स्रोत, Reuters
हिमस्खलन के वक्त होटल में 20 मेहमान और स्टाफ के 7 लोग मौजूद थे. इनमें बच्चे भी शामिल हैं.
लेकिन राहत और बचावकर्मियों का कहना है कि होटल में 35 लोग मौजूद थे.
कुछ ख़बरों के मुताबिक, हिमस्खलन की वजह से होटल की अपनी बुनियाद से 10 मीटर खिसक गया है.
होटल का भीतरी हिस्सा बर्फ और मलबे से पूरी तरह भर गया है.

इमेज स्रोत, CNSAS

इमेज स्रोत, Vigili del Fuoco/Twitter
इटली के मीडिया के मुताबिक़ बर्फ़ से तीन शव निकाले गए हैं जबकि चौथे शव का पता चल गया है लेकिन उसे अभी निकाला नहीं जा सका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














