जहां पंजाब का हित होगा वहां सिद्धू खड़ा मिलेगा

इमेज स्रोत, Navjot Sidhu Twitter
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफ़ा इसलिए दिया क्योंकि पार्टी ने उन्हें पंजाब से दूर रहने को कहा था.
सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''पार्टी ने मुझसे कहा कि आपको पंजाब की तरफ मुंह नहीं करना है.''
उन्होंने कहा, ''धर्मों में सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रधर्म होता है. ऐसे में मैं कैसे छोड़ दूं पंजाब.अपना वतन. कैसे छोड़ दें उन लोगों को जिन्होंने मुझे चार बार चुनाव जिताया.''
उन्होंने कहा कि अपने निर्जी सवार्थों की वजह से वो पंजाब से दूर नहीं रह सकते. यह पूछे जाने पर कि वो अब आगे कहां जाएंगे, तो उन्होंने कहा, जहां पंजाब का हित होगा सिद्धू खड़ा मिलेगा.
भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने 18 जुलाई को राज्य सभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था.
राजनीतिक हलकों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धू आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








