सुधर रही है दिलीप कुमार की तबियत

इमेज स्रोत, Hoture Images
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की तबियत अब स्थिर है और सुधर रही है.
उनकी पत्नी सायरा बानो ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है. उनके बयान को निर्देशक महेश भट्ट ने ट्वीट किया है.
शुक्रवार रात को तेज़ बुखार और छाती में इंफ़ेक्शन के बाद दिलीप कुमार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
शनिवार सुबह दिलीप कुमार और सायरा बानो के मैनेजर मुर्शिद ने बीबीसी को यह जानकारी दी थी.
उन्होंने कहा था कि 93 साल के दिलीप कुमार अभी दो-तीन दिन के लिए अस्पताल में रहेंगे. वह सामान्य वार्ड में भर्ती हैं.

इमेज स्रोत, Mahesh Bhatt Twitter
सायरा बानो ने शनिवार देर शाम बयान जारी कर बताया कि डॉक्टरों ने उन्हेें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी क्योंकि ओरल ड्रग्स ज़्यादा तेज़ी से असर नहीं करते.
बयान में कहा गया कि उनकी तबियत स्थिर है और सुधर रही है. वह अस्पताल के एक कमरे में हैं न कि आईसीयू में- जैसी अफ़वाहें फैलाई जा रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












