पहले स्कूटी अब मुफ़्त पेट्रोल का वादा

इमेज स्रोत, MANISH SHANDILYA
- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए
भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आज छात्राओं को मुफ़्त पेट्रोल देने का वादा किया.
इसकी घोषणा उन्होंने पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान की.
अपने चुनावी अभियान पर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, ‘‘उनकी पार्टी की सरकार बनी तो छात्राओं को स्कूटी के साथ-साथ दो वर्षों तक मुफ़्त पेट्रोल भी दिया जाएगा.’’
हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि एक छात्रा को एक महीने या एक साल में कितने लीटर पेट्रोल मिलेगा.
सुशील मोदी ने ग़रीब परिवारों को मुफ़्त गैस कनेक्शन देने का वादा भी किया.
‘पेट्रोल कहां से आएगा?’

इमेज स्रोत, Reuters
गौरतलब है कि दो दिन पहले जारी अपने घोषणा पत्र में भाजपा ने हर साल मैट्रिक और इंटर पास करने वाली पांच हजार छात्राओं को मेरिट के आधार पर मुफ्त स्कूटी देने का वादा किया था.
इस वादे पर कल एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में नीतीश ने सवाल खड़े किए थे.
उन्होंने पूछा था कि भाजपा स्कूटी तो देगी लेकिन पेट्रोल कहां से आएगा इसका पता नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












