मुलायम पर आईपीएस अधिकारी को धमकाने का आरोप

इमेज स्रोत,

    • Author, अतुल चंद्रा
    • पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने उन्हें फ़ोन पर धमकी दी है. अमिताभ ने उस फ़ोन वार्ता का ऑडियो क्लिप भी जारी किया है.

लखनऊ के हज़रतगंज थाने ने अमिताभ ठाकुर की लिखित शिकायत तो ले ली है लेकिन प्राथमिकी नहीं दर्ज की.

मुलायम सिंह से इस बारे में बात करने की कोशिश असफल रही क्योंकि उनके घर का फ़ोन बराबर व्यस्त है.उनके भाई शिवपाल यादव के यहां जब फ़ोन किया तो बताया गया कि वो इटावा से लौट रहे हैं और लौटने पर बात हो सकेगी.

विवाद

इमेज स्रोत,

अमिताभ ठाकुर ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "हमारे पास ये फ़ोन दोपहर 4.45 बजे लगभग आया था. इसमें जसराना की जिस दावत का ज़िक्र मुलायम सिंह जी कर रहे हैं वो वहाँ से सपा के विधायक रामवीर यादव के यहां थी. ये 2006 की घटना है, मैंने रामवीर यादव की कई गलत मांगों को मानने से इंकार कर दिया था."

उस वक़्त अमिताभ ठाकुर फीरोजाबाद के पुलिस अधीक्षक थे और जसराना उस क्षेत्र में आता है. अमिताभ के मुताबिक़ मुलायम सिंह को उस दावत में पहुंचना था इसलिए वीआईपी ड्यूटी में उनकी मौजूदगी अनिवार्य थी.

अमिताभ के मुताबिक, "उस दावत में मेरे ऊपर हमला किया गया था और मुलायम सिंह जी ने ये भी कहा था कि प्राथमिकी मत लिखवाना लेकिन मैंने लिखवाया था. 2 मिनट 10 सेकंड के इस फ़ोन कॉल में मुलायम ये कहते हुए सुने जा सकते हैं: सब मारना चाहते थे, मैंने तुम्हे पीटने से बचाया था. उससे ज़्यादा हो जाएगा इस बार, बता दे रहा हूँ."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>