नीतीश कुमार ने हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, PTI

जनता दल यू नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर उन्होंने ग़लती की थी.

इस ग़लती के लिए उन्होंने बिहार की जनता से माफ़ी मांगी है.

नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद वो एक बार फिर उसी अंदाज़ और तेवर के साथ काम करेंगे, जैसा कि उन्होंने अपने साढ़े आठ साल के कार्यकाल में किया था.

ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विद्रोह की पूरी पटकथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लिखी थी, जो कि पूरी तरह फ़ेल हो गई.

मैदान में बैठा घोड़ा

पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा ने जदयू में गुट पैदा किया. लेकिन घोड़ा मैदान में जाने से पहले ही बैठ गया.

जीतन राम माझी

इमेज स्रोत, PIB

जीतन राम मांझी के सरकारी काम में दखल देने के आरोपों पर नीतीश कुमार ने इसे धरती का सबसे बड़ा झूठ बताया.

उन्होंने कहा कि मांझी को उनके साथ-साथ सहयोगी पार्टियों ने भी समझया कि वो भाजपा की रणनीति को समझें और अपनी ज़ुबान पर लगाम लगाएं लेकिन वो नहीं माने.

उन्होंने कहा कि जनता की आवाज़ पर एक बार फिर ज़िम्मेदारी लेना स्वीकार किया है. नीतीश ने कहा कि उन्हें राज्यपाल के बुलावे का इंतजार है. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पहले ही पेश कर दिया है.

मांझी का इस्तीफ़ा

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार ने कहा है कि फिर मुख्यमंत्री बनने पर वो पुराने अंदाज़ और तेवर में ही काम करेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को शु्क्रवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश करना था. लेकिन सदन में जाने से पहले उन्होंने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया.

इस्तीफ़ा देने के बाद मांझी ने विधानसभा अध्यक्ष के ऊपर अविश्वास जताया और कहा कि सदन में उनके समर्थकों के बैठने की व्यवस्था नहीं थी. और उनके समर्थक विधायकों को हत्या और सदस्यता ख़त्म करने की धमकी दी जा रही थी.

उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में पूरी स्वतंत्रता के साथ काम नहीं करने दिया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>