छह मंत्री होंगे केजरीवाल के कैबिनेट में

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली में औपचारिक रूप से राष्ट्रपति शासन शनिवार से ख़त्म हो जाएगा.
प्रेस इनफ़ार्मेशन ब्यूरों के अनुसार, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर छह मंत्रियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
शनिवार की सुबह अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और केजरीवाल के क़रीबी मनीष सिसोदिया ने कहा है कि उनकी सरकार दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और मुकेश अंबानी के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के मामले को आगे भी जारी रखेगी.
शनिवार को केजरीवाल के कैबिनेट में शामिल होने वालों के नामों पर पार्टी में चर्चा हुई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद के अलावा गृह, ऊर्जा और वित्त विभाग अपने पास ही रखेंगे.
इस बार कैबिनेट में सोमनाथ भारती जगह को देने पर कोई फैसला नहीं हो पाया है.
मंत्री और पद

इमेज स्रोत, BBC RAHUL TEWARI
जबकि पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने मनीष सिसोदिया को उप मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है.
उनके पास शिक्षा, शहरी विकास एवं पीडब्ल्यूडी विभाग की ज़िम्मेदारी भी दी जा सकती है.
समाचार एजेंसी एनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि संदीप कुमार को महिला एवं बाल विकास, गोपाल राय को यातायात एवं श्रम विभाग दिया जा सकता है.
एजेंसी के अनुसार, एसके जैन को स्वास्थ्य और उद्योग, जितेंद्र तोमर को क़ानून, असीम अहमद को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मिल सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












