शपथ ग्रहण में शामिल नहीं हो पाएंगे मोदी

इमेज स्रोत, PMO India
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल नेता पार्टी नेता मनीष सिसौदिया के साथ गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले.
दोनों की प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात 15-20 मिनट तक चली.

इमेज स्रोत, EPA
प्रधानमंत्री से मिलकर बाहर आने के बाद मनीष सिसौदिया ने कहा कि वो शपथ ग्रहण समारोह का न्योता लेकर गए थे. लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रमों की वजह से इसमें शामिल होने में असमर्थता जताई है.
जीत की बधाई
विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अरविंद केजरीवाल 14 फ़रवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.

इमेज स्रोत, AFP
'आप' की जीत के बाद प्रधानमंत्री ने अरविंद केजरीवाल को टेलीफ़ोन कर ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी थी और मिलने बुलाया था.
केजरीवाल और सिसौदिया ने बुधवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की थी.

इमेज स्रोत, EPA
शाम को दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाक़ात की थी.
नायडू से मिलने के बाद मनीष सिसौदिया ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली के विकास के लिए केंद्र के समर्थन और दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे जैसे मुद्दे पर नायडू से बात की.
दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर 'आप' ने जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी को केवल तीन सीटें मिली हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












