जादू-टोने के आरोप में महिला की हत्या

जादू-टोना

इमेज स्रोत, Alvaro A. Ricciardelli

इमेज कैप्शन, दुनियाभर में जादू-टोने के नाम पर महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराधों के मामले सामने आते रहते हैं.
    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा ज़िले में जादू-टोने के शक़ में एक महिला की उसके परिजनों ने ही हत्या कर दी.

आरोप है कि बंजारपुर गांव की दुकलहीन बाई नामक महिला को कई घंटों तक पहले मारा-पीटा गया.

उसके बाद निर्वस्त्र कर के उसके शरीर के कई अंगों में मिर्च पावडर डाल दिया गया.

इस प्रताड़ना से महिला की मौत हो गई.

पुलिस का कहना है कि मृतक दुकलहीन बाई के देवर नकुल पटेल को शक़ था कि वह जादू-टोना जानती है और उसी के कारण उसका बेटा रुपेंद्र बीमार रहता है.

उसके बाद परिवार की महिलाओं समेत दूसरे लोगों ने दुकलहीन को प्रताड़ित करना शुरु किया.

दुकलहीन के बेटे अशोक पटेल के अनुसार-“मेरी मां को बहुत बुरी तरह से मारा गया. वह चीखती-चिल्लाती रही और पूरा गांव देखता रहा. मैं अकेला था. मैंने विरोध भी किया लेकिन अपनी मां को बचा नहीं पाया.”

पुलिस ने इस मामले में पांच महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>