झारखंड: माओवादी गिरफ़्तार, विस्फोटक बरामद

इमेज स्रोत, Gaurav
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड के नक्सल प्रभावित रांची ज़िले के एक जंगल में नक्सलियों के साथ कथित मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा, के एक बड़े माओवादी को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार माओवादी से पूछताछ के बाद रांची और बोकारो में उनके दो ठिकानों से 68 केन बम और क्लेमोर माइंस, तीन राइफल और ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, गोलियां और नक्सली साहित्य बरामद की गई हैं.
पुलिस के मुताबिक बरामद विस्फोटक काफी शक्तिशाली हैं.
झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने गिरफ्तार माओवादी का नाम मुखलाल महतो ऊर्फ मोछू बताया है.
मामले
पुलिस का कहना था कि महतो उत्तरी छोटानागपुर ज़ोनल कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं. बारूदी सुरंग विस्फोट करने के लिए तकनीकी तौर पर वो खास जानकार माने जाते हैं. पुलिस का दावा है कि महतो का हथियारबंद दस्ता नक्सलियों के कथित गढ़ झुमरा और असनाबाड़ी पहाड़ी में सक्रिय रहा है. इनके अलावा रांची समेत पांच ज़िलों में कथित तौर पर 40 से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम देने में भी उनकी अहम भूमिका रही है.
बरामदगी

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha
इस बीच नक्सल प्रभावित लातेहार ज़िले के एक जंगल से तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को 250 से अधिक सिलेंडर, प्रैशर कुकर और टिफिन बॉक्स मिले हैं. लातेहार के एसपी माइकल राज एस के मुताबिक माओवादी इनमें विस्फोटक भरकर बमों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते थे. वरिष्ठ पत्रकार और नक्सली मामलों के जानकार रजत कुमार गुप्ता बताते हैं कि झारखंड में होने वाले चुनावों में नक्सली अपना प्रभाव दिखाते रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लिहाज़ा इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी गतिविधियां ज़ोर पकड़ने लगी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












