झारखंडः फ़रार पूर्व मंत्री गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, NIRAJ SINHA
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस विधायक योगेंद्र साव को में नक्सली संगठन को संरक्षण देने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है. सीआईडी की टीम ने उन्हें दिल्ली से गिरफ़्तार किया.
साव के ख़िलाफ़ मंत्री पद पर रहते हुए आरोप लगे थे और बाद में हज़ारीबाग की अदालत से गिरफ़्तारी वारंट जारी होने के बाद 12 सितंबर को सरकार ने उनसे इस्तीफ़ा ले लिया था.
राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने साव की गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए बीबीसी को बताया कि कि साव को ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद झारखंड लाया जाएगा.
योगेंद्र साव हज़ारीबाग ज़िले के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
पुलिस महानिदेशक के मुताबिक तफ्तीश में पूर्व मंत्री के ख़िलाफ़ काफी साक्ष्य मिले हैं.
साव पर आरोप

पिछले एक सितंबर को हज़ारीबाग पुलिस ने कथित नक्सली संगठन झारखंड टाइगर फ़ोर्स के पांच सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ़्तार किया था.
तब संगठन के प्रमुख राजकुमार गुप्ता ने अपने कथित तौर पर इकबालिया बयान में कहा था कि योगेंद्र साव संगठन के संरक्षक हैं और उनके इशारे पर पर रंगदारी वसूलने का काम किया जाता है.
हालाँकि, इस्तीफ़ा देने से पहले और बाद में योगेंद्र साव और उनके परिजन आरोपों से इनकार करते रहे हैं.
राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












