अब फ़ेसबुक पर मनी ट्रांसफ़र

इमेज स्रोत, AFP
कोटक महिंद्रा बैंक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक के उपयोगकर्ताओं के लिए तत्काल मनी ट्रांसफ़र सेवा शुरू की है, जिसके माध्यम से किसी भी बैंक का खाताधारक किसी दूसरे बैंक में धन ट्रांसफ़र कर सकेगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया, "इसके माध्यम से जिन लोगों का हमारे बैंक में खाता नहीं है, वे भी किसी भी बैंक में धन तत्काल ट्रांसफ़र कर सकते हैं."
ट्रांसफ़र निशुल्क

इमेज स्रोत, AFP
ख़ास बात यह है कि फ़ेसबुक के ज़रिए धन ट्रांसफ़र करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
दीपक शर्मा ने बताया कि इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के आईएमपीएम प्लेटफॉर्म का उपयोग किया जा रहा है. पैसे का ट्रांसफ़र आईएमपीएस से जुड़े सभी 28 बैंकों के बीच हो सकता है.
धन ट्रांसफ़र करने वाले को इसके लिए बनी विशेष वेबसाइट 'केपे' पर पंजीकरण करना होगा.
इसके माध्यम से एक बार में 2500 रुपए और एक महीने में 25 हज़ार रुपए तक की ही रक़म ट्रांसफ़र हो सकेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








