भगत सिंह के सिर पर पगड़ी हो या हैट?

रायपुर के भगत सिंह चौक पर भगत सिंह प्रतिमा

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह हैट लगाते थे या पगड़ी पहनते थे, इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

असल में यह विवाद पिछले साल मई में उस समय शुरू हुआ जब रायपुर के सर्वाधिक व्यस्त इलाकों में से एक 'शहीद भगत सिंह चौराहे' पर उनकी हैट वाली आदमकद प्रतिमा का सिर ग़ायब कर दिया गया था.

इसके बाद कुछ सिख संगठन इस बात पर अड़ गए कि यहां भगत सिंह की पगड़ी वाली प्रतिमा लगाई जाए.

दूसरी ओर रायपुर नगर निगम में कांग्रेस की महापौर किरणमयी नायक समेत कुछ सदस्य हैट वाली प्रतिमा पर अड़े रहे.

इसके बाद रातों-रात फिर से भगत सिंह की प्रतिमा का ग़ायब सिर लाकर जोड़ दिया गया.

इस साल 21 जुलाई को फिर से हैट वाली प्रतिमा का सिर ग़ायब कर दिया गया.

प्रस्ताव पारित

रायपुर का भगत सिंह चौक

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL

इसके बाद एक सिख संगठन ने आनन-फानन में भगत सिंह की पगड़ी वाली प्रतिमा चौराहे पर लगा दी. तब से प्रतिमा स्थल को ढँक दिया गया है.

नगर निगम ने पिछले सप्ताह ही फैसला किया है कि भगत सिंह चौराहे पर हैट वाली प्रतिमा ही फिर से लगाई जाएगी और जिन लोगों ने प्रतिमा का सिर तोड़ा था, उन पर कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा.

महापौर किरणमयी कहती हैं, "हमने शहर के दूसरे इलाके में भगत सिंह की पगड़ी वाली प्रतिमा के लिए प्रस्ताव पारित किया है."

लेकिन सिख फोरम के अध्यक्ष जगजीत सिंह अरोरा का कहना है कि अगर भगत सिंह चौक से पगड़ी वाली प्रतिमा हटाई गई तो सिख समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्वीटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>