सोशल सरगर्मी: स्मृति की डिग्री, गॉड फ़िदा

इमेज स्रोत, Getty
मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी की डिग्री का सच चाहे जो भी हो लेकिन ट्विटर ने उन्हें दोषी घोषित कर दिया है और उनपर पथराव के समान जैसे ट्वीट-राव हो रहा है.
जगह जगह उनका उनका वो मज़ाक उड़ रहा है कि मत पूछिए.
इरानी खुद ट्विटर प्रेमी हैं <link type="page"><caption> #योस्मृतिइरानीइज़़सोसर्टिफाइड</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/YoSmritiSoCertified?src=tren" platform="highweb"/></link> पर आज वो ख़ुद को ट्रेंड होते देख खुश नहीं होंगी.
एक ट्वीट है खुद <link type="page"><caption> गॉड</caption><url href="https://twitter.com/TheTweetOfGod/status/498685471334367232" platform="highweb"/></link> की तरफ़ से. इस गॉड के 15 लाख भक्त (फ़ालोअर) हैं.

गॉड लिखते हैं ''स्मृति इरानी को बधाई हो. जितने दिन मुझे पूरी कायनात रचने में लगे थे उतने दिनों में उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल कर ली.''
<link type="page"><caption> रोली ने</caption><url href="https://twitter.com/Roli09/status/498789015941021696" platform="highweb"/></link> तो इरानी से मदद मांग ली '' मैं कैसे येल में अप्लाई कर के छह दिन में डिग्री हासिल कर सकती हूँ. मेरी मदद करें मानव संसाधन मंत्री जी.''
कई मज़ाक़िया तस्वीरें भी ख़ूब चल रही हैं.
एक तो है दीवार फ़िल्म के उस सीन की जिसमें अमिताभ बच्चन शशि कपूर से पूछते हैं ''मेरे पास गाड़ी है, बँगला है, पैसा है, तुम्हारे पास क्या है?'' लोगों ने शशी कपूर की तस्वीर के ऊपर स्मृति इरानी की तस्वीर चिपका दी है और जवाब में लिखा है ''मेरे पास येल की डिग्री है.''

इमेज स्रोत, Other
ट्विटर पर <link type="page"><caption> #राजदीपबुकटाइटल</caption><url href="https://twitter.com/sardesairajdeep/status/498701192449372160." platform="highweb"/></link> भी ट्रेंड कर रहा है. भारत में टीवी पत्रकारिता के बड़े नामों में से एक राजदीप सरदेसाई की अगली किताब का नाम क्या हो.
ट्विटर पर उनको नापसंद करने वाले लोग उनकी किताब के लिए एक से एक बातें कह रहे हैं. ज़्यादातर अपमान और गालियों से ओतप्रोत.
राजदीप ख़ुद इससे नाराज़ नहीं दिख रहे. उन्होंने कहा, ''जय हो भक्तों #राजदीपबुकटाइटल ट्रेंड कर रहा है <link type="page"><caption> राजदीप सरदेसाई</caption><url href="https://twitter.com/sardesairajdeep/status/498701192449372160" platform="highweb"/></link> के लिए मुफ़्त पब्लिसिटी.''

इमेज स्रोत, NIKIL
फ़ेसबुक की ओर रुख़ करें तो वहां भी स्मृति इरानी छाई हुई हैं.
फ़ेसबुक के ट्रेंड ट्विटर के उतने सुलझे हुए नहीं है और हर वो पोस्ट दिखाते जिसमे कि ट्रेंडिंग शब्द हो. स्मृति इरानी पर क्लिक करें तो ज़्यादातर इस बाबत ख़बरें आती है जो अलग-अलग संस्थानों ने छापी हैं.
फ़ेसबुक पर ग़ज़ा और <link type="page"><caption> ऐआर रहमान</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/A-R-Rahman/103781389661211?source=whrt&position=6&trqid=6046287628829645436" platform="highweb"/></link> भी ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल तमिल फ़िल्म कवियह तलईवन का संगीत रिलीज़ हो रहा है. इस फिल्म में संगीत निर्देशक हैं ऐ आर रहमान.
वैसे फ़ेसबुक पर ईबोला आज भी सबसे ऊपर है.
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.facebook.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.twitter.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












