संसद का सत्र चार जून से शुरू होगा

इमेज स्रोत, AFP GETTY

नरेंद्र मोदी सरकार में संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है की संसद का पहला सत्र चार जून से शुरू होकर 12 जून तक चलेगा.

नायडू ने मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस सत्र में लोकसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी, लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा.

उन्होंने बताया कि परंपरा के मुताबिक़ लोकसभा के वरिष्ठतम सदस्य कांग्रेस नेता कमल नाथ प्रोटेम स्पीकर होंगे.

नायडू ने कहा कि चार और पांच जून को नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी, छह जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और नौ जून को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का अभिभाषण होगा.

एजेंडा

उन्होंने बताया कि 10 और 11 जून को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

संसदीय कार्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री वेंकैया ने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा बनाने को कहा है.

उनसे जब पूछा गया कि मोदी प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास सात रेस कोर्स रोड़ कब शिफ्ट होंगे तो उन्होंने कहा, "मैं मंत्रियों को बंगले आवंटित करता हूँ प्रधानमंत्री को नहीं लेकिन वह जल्दी ही वहां शिफ्ट करेंगे."

उन्होंने निवर्तमान मंत्रियों से जल्द से जल्द अपने बंगले खाली करने का अनुरोध किया ताकि नए मंत्रियों को असुविधा न हो.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>