मध्य प्रदेश में 14 मज़दूरों की मौत

मारे गए सभी मजदूर टीकमगढ़ के हैं (फाइल फोटो).
इमेज कैप्शन, मारे गए सभी मजदूर टीकमगढ़ के हैं (फाइल फोटो).

मध्य प्रदेश के दतिया ज़िले में एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 14 मज़दूरों की मौत हो गई है जबकि 23 घायल हैं.

ये सभी मज़दूर भिंड से धान की कटाई कर लौट रहे थे.

दतिया के पुलिस अधीक्षक आर के मराठे ने बीबीसी को बताया कि, "झांसी जाने वाली रोड पर टीकमगढ़ से क़रीब तीन किलोमीटर दूर ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हुआ. दुर्घटना में 14 मज़दूरों की मौत हो गई है."

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई और पुलिस कंट्रोल रूम को 11 बजकर 45 मिनट पर इस बारे में सूचना मिली. इसके बाद ज़िले के ज़िलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तत्काल मौक़े पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया.

ड्राइवर हुआ फ़रार

मराठे ने बताया कि दुर्घटना में 23 लोग घायल हुए हैं. घायलों को<link type="page"><caption> दतिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131014_datia_officers_suspended_dil.shtml" platform="highweb"/></link> के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को ग्वालियर रेफ़र किया गया है.

उन्होंने बताया कि मारे गए सभी मज़दूर टीकमगढ़ के रहने वाले हैं और मल्लाह जाति के हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण वाहन अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गया. ट्रक ड्राइवर मौके से फ़रार है और उसकी तलाश जारी है.

भिंड के पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतकों में केवल चार की ही शिनाख़्त हो सकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>