बिहार में नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, तेज प्रताप समेत ये हैं 31 मंत्री

नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images

नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया.

नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. महगठबंधन के अलग-अलग दलों के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

नीतीश-तेजस्वी कैबिनेट में कुल 31 मंत्रियों ने शपथ ली है. बताया जा रहा है कि जनता दल यूनाइटेड के पास गृह विभाग रहेगा जबकि वित्त और स्वास्थ्य विभाग आरजेडी के पास होंगे. बिहार में कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

नीतीश-तेजस्वी कैबिनेट में तेज प्रताप यादव, विजय कुमार चौधरी, आलोक कुमार मेहता, बिजेंद्र प्रसाद यादव और मोहम्मद अफ़ाक़ आलम को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

विजय कुमार चौधरी और बिजेंद्र यादव जेडीयू से हैं जबकि तेज प्रताप यादव और आलोक मेहता आरजेडी से हैं. वहीं अफ़ाक़ आलम कांग्रेस के कोटे नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए हैं. इन पाँचों कैबिनेट मंत्रियों को सबसे पहले एक साथ शपथ दिलाई गई.

जेडीयू से श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह और आरजेडी से सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामानंद यादव को दूसरे बैच में मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

तीसरे बैच में जेडीयू के संजय झा, मदन सहनी के साथ आरजेडी के कुमार सर्वजीत और ललित यादव के अलावा हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन ने भी मंत्री पद की शपथ ली. संतोष कुमार सुमन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं.

बिहार

इमेज स्रोत, ANI

चौथे बैच में जेडीयू के शीला कुमारी और सुनील कुमार के साथ आरजेडी के समीर कुमार महासेठ और चंद्रशेखर के अलावा निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.

पाँचवें बैच में जेडीयू के मोहम्मज ज़मा ख़ान और जयंत राज के साथ आरजेडी के जितेंद्र कुमार राय, अनिता देवी और सुधाकर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. सुधाकर सिंह बिहार आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं.

छठे बैच में आरजेडी के मोहम्मद इजरायल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शाहनवाज़ आलम, शमीम अहमद और कांग्रेस के मुरारी गौतम को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद बोले नीतीश और तेजस्वी

मंत्रिमंडल के विस्तार पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है, ''आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और विश्वास है कि महागठबंधन के सभी साथी आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा,कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे.''

मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि जल्द ही विभागों के बँटवारे पर फ़ैसला किया जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार फिर कैबिनेट की बैठक होगी और उसी में फ़ैसला किया जाएगा.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

नीतीश कुमार जब बीजेपी के साथ थे तब भी गृह विभाग अपने पास ही रखा था. आरजेडी से 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली और जेडीयू से 11 मंत्री बनाए गए हैं. कांग्रेस के दो विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है. एक निर्दलीय और एक हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के विधायक को मंत्री बनाया गया है.

पिछले हफ़्ते नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ आरजेडी का दामन थाम लिया था. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. नीतीश-तेजस्वी की कैबिनेट को 2024 के आम चुनाव के लिहाज से देखा जा रहा है. कैबिनेट में पिछड़ी जातियों का दबदबा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)