नूपुर शर्मा बोलीं रेप की मिल रही धमकियां, #ArrestNupurSharma फिर क्यों हो रहा ट्रेंड

इमेज स्रोत, Twitter/Nupur Sharma
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को इस्लामी कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. नूपुर शर्मा ने ख़ुद को मिल रहे धमकी भरे संदेशों के बारे में ट्विटर के ज़रिए शुक्रवार की शाम दिल्ली पुलिस को सूचना दी है.
उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते और धमकियों वाले कई ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए ट्विटर पर लिखा, "मेरे परिवार और मुझे लगातार जान से मारने और सिर काटने की धमकियां मुझे मिल रही हैं. यह सब @zoo_bear (मोहम्मद ज़ुबैर का ट्विटर एकाउंट) के सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और नकली कहानी बनाकर माहौल ख़राब करने के उनके प्रयासों के चलते हो रहा है. कुछ तस्वीरें संलग्न कर रही हूं. कृपया ध्यान दीजिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मोहम्मद ज़ुबैर पेशे से पत्रकार हैं, जो फ़ैक्ट चेकिंग वेबसाइट Alt News के सह-संस्थापक भी रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए नूपुर शर्मा ने दावा किया कि अपने आपको फैक्ट चेकर कहने वाले मोहम्मद ज़ुबैर ने मेरे एक टीवी डिबेट्स के मनमाने तरीक़े से एडिट किए गए वीडियो डाल कर मेरे ख़िलाफ़ गंदा माहौल बनाया है. और तब से मुझे और मेरे परिजनों को जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं.
उसके बाद देर रात उन्होंने एक और ट्वीट करके बताया कि उनके पास बलात्कार, जान से मारने और सिर काटने की धमकियों की बाढ़ सी आ गई है. उनका आरोप है कि उन्हें, उनकी बहन, मां और पिता के बारे में लगातार धमकियां मिल रही हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, "मैंने इस बारे में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बता दिया है. यदि मुझे और मेरे परिवार के साथ कुछ गड़बड़ हुई, तो इसके अकेले ज़िम्मेदार मोहम्मद ज़ुबैर होंगे, जो 'फ़ैक्ट चेकिंग' के बजाए माहौल ख़राब करने के लिए झूठे माहौल और सांप्रदायिक घृणा फैला रहे हैं. वे मेरे और मेरे परिवार के ख़िलाफ़ सांप्रदायिक और लक्षित घृणा फैला रहे हैं."
न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ से उन्होंने दावा किया है कि ज्ञानवापी मामले पर मेरे कमेंट्स के बाद मुझे ये धमकियां मिल रही हैं. असल में नूपुर का वो विवादित टीवी डिबेट इसी चैनल पर प्रसारित हुआ था.
ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़
उधर, नूपुर शर्मा के ट्वीट करने के बाद ट्विटर पर उनके समर्थन और विरोध में कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई लोगों ने उनके ट्वीट को रिट्वीट किया है और अपनी अपनी बात कही है. #ArrestNupurSharma हैशटैग से अब तक तक़रीबन एक लाख ट्वीट किए जा चुके हैं.
भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इन धमकियों को स्वीकार न करने की बात कहते और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए लिखा कि कट्टरपंथियों को क़ाबू में करना होगा और उन्हें क़ानून की ताक़त का अहसास कराना चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
वहीं भाजपा नेता कपिल शर्मा ने आरोप लगाया कि नूपुर के ख़िलाफ़ जिहादी कैंपेन चलाया जा रहा है. उन्होंने भी मोहम्मद ज़ुबैर पर नूपुर के ख़िलाफ़ लोगों को भड़काने के आरोप लगाए हैं. इन्होंने भी अपने ट्वीट में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
जानी मानी एंकर और टाइम्स नेटवर्क की समूह संपादक नाविका कुमार ने भी अपने ट्वीट में लिखा, "किसी को भी किसी को धमकाने का हक़ नहीं है. नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकी को स्वीकार नहीं किया जा सकता. परिपक्व लोकतंत्र में बहस ज़रूरी है लेकिन किसी के लिए लाइन क्रॉस करना उचित नहीं है."
पत्रकार आनंद रंगनाथन ने भी नूपुर शर्मा को मिल रही धमकियों को भयानक, हिला देने वाला बताया है. उन्होंने बताया कि नूपुर ने उन्हें सीधा मैसेज करके उन धमकियों को शेयर किया है.
वहीं एंकर अमीश देवगन ने भी इन धमकियों को चिंताजनक बताते हुए नूपुर से ख़ुद का ख़्याल रखने को कहा है.
मोहम्मद ज़ुबैर के समर्थन में भी उतरे लोग
एक ओर नूपुर के पक्ष में कमेंट्स हो रहे हैं, वहीं कई लोग मोहम्मद ज़ुबैर के समर्थन और नूपुर शर्मा के ख़िलाफ़ भी लिख रहे हैं. मोहम्मद ज़ुबैर ने तो इस प्रकरण पर कोई भी ट्वीट नहीं किया, लेकिन कइयों के ट्वीट्स ज़रूर रिट्वीट किए हैं.
अलीशान जाफ़री उन्हीं में से एक हैं जिन्होंने लिखा है, "मज़े की बात है कि ये उन एकाउंट्स में से हैं जिनसे आपको धमकियां मिल रही हैं. इस एकाउंट के केवल एक फॉलोअर हैं. उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस पता लगा लेगी कि इस मामले के पीछे कौन है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
वहीं पत्रकार नील माधव ने टाइम्स नाउ के उस विवादित डिबेट को पूरा शेयर करते हुए लिखा कि इसे देखकर तो कहीं से नहीं लगता है कि ये एडिटेड है. उन्होंने लिखा कि कुछ समय पहले यति नरसिंहानंद ने भी ऐसी ही बात कही थी जिससे बीजेपी ने पीछा छुड़ा लिया और आज बीजेपी की प्रवक्ता प्राइम टाइम पर ऐसी ही बातें कह रही हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
मोहम्मद ज़ुबैर ने आदित्य मेनन को भी रिट्वीट किया, जो कहते हैं कि ऐसी बहस के लिए टाइम्स नाउ को क़ानूनी क़ीमत चुकानी चाहिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
वायर की पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट किया, "ऑल्ट न्यूज़ ने एएनआई द्वारा बढ़ाई गई अविश्वसनीय स्तर की बेशर्मी को हमेशा ही उजागर किया है. मोहम्मद ज़ुबैर ने किसी न्यूज़ पर छिड़ी बहस पर फैली शातिर, कटुतापूर्ण गंदगी को ट्वीट करने के सिवा कुछ भी नहीं किया."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















