आर्यन ख़ान को नहीं मिली जमानत, 7 अक्टूबर तक एनसीबी की रिमांड

इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई क्रूज़ पार्टी मामले में आर्यन ख़ान की ज़मानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई की किला कोर्ट ने उनकी रिमांड अवधि सात अक्टूबर तक बढ़ा दी.
आर्यन के साथ अरबाज़ मर्चेंट और मुममुन धमेचा की रिमांड अवधि भी बढ़ा दी गई है.
अभिनेता शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन के वकील की दलील थी कि उन्हें मैसेज चैट के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है. लिहाज़ा उन्हें ज़मानत दी जाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसके पहले कोर्ट ने रविवार को उन्हें एक दिन की एनसीबी रिमांड में भेज दिया था.
कोर्ट में रविवार को ज़मानत की मांग करते हुए सतीश मानशिन्दे ने कहा था, ''आर्यन पार्टी में ख़ुद नहीं गए थे, उनको पार्टी में बुलाया गया था. आर्यन के पास टिकट भी नहीं था और ना ही एनसीबी को आर्यन के बैग से कुछ भी मिला है.''
लेकिन एनसीबी ने तर्क दिया कि अभियुक्तों के मोबाइल में ड्रग पेडलर से चैट मिले हैं. इसलिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ ज़रूरी है. सभी अभियुक्त एक दूसरे के संपर्क में थे. लिहाज़ा एनसीबी ने तीनों रिमांड मांगी थी.
एनसीबी का दावा है कि उनके पास से ड्रग बरामद किए गए हैं.
इसके पहले एनसीबी मुंबई के निदेशक समीर वानखेड़े ने जानकारी दी कि इस मामले में आर्यन ख़ान की जांच की जा रही है.
एनसीबी ने मामले में आर्यन ख़ान समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है, इनमें आर्यन समेत तीन की गिरफ़्तारी की गई थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
क्या है पूरा मामला
यह मामला मुंबई में एक क्रूज पर हो रही कथित रेव पार्टी से जुड़ा है.
एनसीबी प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
प्रधान ने कहा, "हम इस मामले में निष्पक्ष रूप से काम कर रहे हैं. ग़ौरतलब कि इस मामले में बॉलीवुड और कुछ अमीर लोग भी शामिल हैं. उनमें कोई भी होगा तब भी हम अपना काम कानून के दायरे में रहकर काम करेंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मुंबई के ड्रग कंट्रोल स्क्वॉड ने शनिवार आधी रात को बड़ा ऑपरेशन शुरू किया.
महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, समुद्र के बीच में एक क्रूज़ शिप पर कथित तौर पर ड्रग पार्टी चल रही थी. वहां रेड पड़ी और एनसीबी ने 10 लोगों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्टी मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज़ शिप पर चल रही थी.
इसलिए एनसीबी के अधिकारी यात्री बन गए और एक क्रूज़ पर चले गए. एनसीबी ने कहा कि क्रू़ज़ के समुद्र के बीच में जाने के बाद पार्टी शुरू हुई.
एनसीबी की टीम ने ड्रग्स लेना शुरू करने के बाद इन सभी को पकड़ा.

इमेज स्रोत, Instagram
पुलिस ने जिस क्रूज़ शिप को अपने कब्जे में लिया है, उसकी सर्विस कुछ दिन पहले ही शुरू हुई थी.
साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस पार्टी के लिए क्रूज शिप का टिकट क़रीब 80,000 रुपये का था.
इस बीच इस मामले में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता अतुल लोंधे ने भी मुंबई के समुद्र में क्रूज़ शिप पर पार्टी के दौरान एनसीबी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "गुजरात में मिले नशीले पदार्थों का क्या हुआ?"
अतुल लोंधे ने पूछा है कि ये छोटी-छोटी कार्रवाई बड़ी घटना को छिपाने के लिए तो नहीं है?
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















