You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना संक्रमण : पटना, लखनऊ, मुंबई और कोलकाता में कितने मामले, भारत और दुनिया में कितने हैं मरीज़?
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना लगातार जारी है. 26 सितंबर, 2020 तक भारत में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 59 लाख से ज़्यादा हो चुकी थी.
हालांकि राहत की बात यह है कि मौजूदा समय में देश भर में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या नौ लाख 60 हज़ार के आसपास है, यानी देश भर में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 10 लाख से कम है.
एक अच्छी बात यह है कि 48 लाख 49 हज़ार से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. लेकिन देश भर में मरने वालों की संख्या 93 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है.
देश भर में हर दिन कोरोना संक्रमण के 85 हज़ार से ज़्यादा मामले सामाने आ रहे हैं और यह दर दुनिया भर में सबसे ज़्यादा है.
हालांकि कोरोना संक्रमण के लिहाज से पहले पायदान पर अमरीका बना हुआ है. अमरीका में संक्रमितों की कुल संख्या 70 लाख से ज़्यादा हो चुकी है जबकि इससे मरने वालों की संख्या दो लाख पांच हज़ार तक पहुंच चुकी है.
ब्राज़ील में संक्रमितों की संख्या 47 लाख के पास पहुंचने वाली है जबकि मरने वालों की संख्या एक लाख 40 हज़ार से ज़्यादा है.
भारत के बड़े शहरों में संक्रमण की तादाद ज़्यादा है. हिंदी पट्टी के कुछ प्रमुख शहरों में कोरोना संक्रमण इस तरह से हैं-
- मुंबई- सक्रिय मामले 34,259- मौतें 8,375
- लखनऊ- सक्रिय मामले 10,090- मौतें 585
- कोलकाता - सक्रिय मामले 4,198- मौतें 1,566
- इंदौर- सक्रिय मामले 4,182- मौतें 485
- पटना- सक्रिय मामले 1,906- मौतें 196
- जयपुर- सक्रिय मामले 6,035- मौतें 307
- रांची- सक्रिय मामले 3081- मौतें 97
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य हैं जबकि पूर्वोंत्तर भारत में संक्रमण के मामले अपेक्षाकृत कम हैं.
आपके या आपके प्रियजनों के ज़िले में संक्रमण के कितने मामले हैं यह जानने के लिए आप इस विश्वसनीय सर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सर्च करने के लिए ज़िले का नाम अंग्रेज़ी में लिखें.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना महामारीः क्या है रोगियों में दिख रहे रैशेज़ का रहस्य
- कोरोना वायरसः वो शहर जिसने दुनिया को क्वारंटीन का रास्ता दिखाया
- कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच इतनी मुश्किल क्यों है?
- कोरोना संकट: गूगल, फ़ेसबुक, ऐपल और एमेज़ॉन का धंधा कैसे चमका
- कोरोना वायरसः वो छह वैक्सीन जो दुनिया को कोविड-19 से बचा सकती हैं
- कोरोना वायरस: संक्रमण से बचने के लिए इन बातों को गाँठ बांध लीजिए
- कोरोना वायरस: सरकार का आरोग्य सेतु ऐप कितना सुरक्षित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)