महाराष्ट्र: अजित पवार होंगे उप-मुख्यमंत्री- नवाब मलिक

अजित पवार

इमेज स्रोत, Getty Images

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि अजित पवार महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री बनेंगे. हालांकि मलिक ने ये भी कहा कि आज वो शपथ नहीं लेंगे.

बीबीसी मराठी संवाददाता संकेत सबनिस के एक सवाल के जवाब में नवाब मलिक ने कहा, ''10 दिसंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. अजित पवार इससे पहले उप-मुख्यमंत्री बन जाएंगे. तीन दिसंबर तक विश्वासमत हासिल कर लिया जाएगा. उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की नियुक्ति होगी और फिर अजित पवार उप-मुख्यमंत्री बनेंगे. अजित पवार की नाराज़गी की ख़बरें हैं लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. वो नाराज़ नहीं हैं.''

अजित पवार ने भी कहा है कि वो नाराज़ नहीं हैं. अजित ने भी कहा कि वो आज यानी 28 नवंबर को शपथ नहीं लेंगे. एनसीपी की तरफ़ से जयंत पाटिल और छगन भुजबल मंत्री पद की शपथ लेंगे.

अजित पवार ने कहा कि बाक़ी मंत्रियों की शपथ भी विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही होगा. उन्होंने कहा, ''मैं बिल्कुल नाराज़ नहीं हूं. मैं कभी भी नाराज़ नहीं था. बुधवार को हुई पार्टी बैठक में मैंने मार्गदर्शन भी किया था. उसके बारे में मुझे अब कुछ नहीं कहना है. मैं और सुप्रिया साथ में ही शपथ ग्रहण समारोह जाएंगे.''

शिव सेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत यह गठबंधन सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश है और इस विचार पर तीनों में सहमति बनी है.

एकनाथ शिंदे ने कहा, ''हमारे साथ कम से कम 170 विधायक हैं. नई सरकार भारतीय संविधान के मूल्यों के आधार पर काम करेगी. हम धर्म, जाति, प्रांत और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं करेंगे. आम लोग और किसान हमारी प्राथमिकता में हैं.''

शिव सेना के लिए मराठी पहचान उसकी राजनीति की अहम हिस्सा रही है. लेकिन कांग्रेस और एनसीपी के साथ आने के बाद उसने आक्रामक मराठी अस्मिता को पीछे छोड़ने की बात कही और कहा कि सरकार तीनों दलों के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत काम करेगी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर कहा है, ''माँ साहेब और बाला साहेब- आज आप दोनों बहुत याद आ रहे हैं. आप दोनों को आज होना चाहिए था. आपने मुझे बेटी से ज़्यादा प्यार दिया था. आप दोनों की भूमिका मेरे जीवन में हमेशा ख़ास और यादगार रही है.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)