मुलायम सिंह के लिए रैली करेंगी मायावती: आज की पांच बड़ी ख़बरें

मायावती

इमेज स्रोत, Getty Images

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के लिए चुनावी सभा करके वोट मांगेंगी. मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मायावती इसके अलावा बरेली में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. मायावती और मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश की राजनीति में विपक्षी छोर पर रहे हैं. संभावना है कि दोनों नेता आज एक मंच पर होंगे.

ये पहली बार है जब 1995 के बाद मायावती और मुलायम एक साथ आएंगे. चुनाव आयोग ने मायावती पर दो दिन का प्रतिबंध लगाया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुनाव आयोग के प्रचार करने के प्रतिबंध की मियाद भी आज ख़त्म हो रही है. वो आज संभल में जनसभा करेंगे. इसके अलावा फिरोज़ाबाद, इटावा और मिस्रिख में भी वो जनसभा करेंगे.

रामपुर में आज़म ख़ान को चुनौती देंगे अमर सिंह

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

राज्यसभा सांसद अमर सिंह आज रामपुर में जयाप्रदा के लिए चुनावी रैली करेंगे. रैली से पहले अमर सिंह ने आज़म ख़ान को चुनौती देते हुए कहा है कि मैं रामपुर आकर तुम्हारी ख़बर लूंगा. रामपुर सीट पर आज़म ख़ान महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला भाजपा की जया प्रदा से है. आज़म ख़ान की जया प्रदा को लेकर टिप्पणी पर पहले ही विवाद हो चुका है.

जेट के विमान उड़ाना चाहती है एयर इंडिया

जेट एयरवेज़

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया ने परेशान चल रही जेट एयरवेज़ के 150 कर्मचारियों को नौकरी दी है और कंपनी के बोइंग 777 विमानों को लीज़ पर लेकर अंतरराष्ट्रीय रूट पर चलाने पर विचार कर रही है. जेट एयरवेज़ ने फिलहाल अपनी सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बंद कर दी हैं.

नागरिकता विधेयक का विरोध करने वाले संपादकों की शिकायत

असम में नागरिकता विधेयक का विरोध

इमेज स्रोत, Getty Images

गृह मंत्रालय ने असम सरकार से उन संपादकों के ख़िलाफ़ कार्रवाी करने के लिए कहा है जिन्होंने नागरिकता संशोधन का विरोध किया है. दक्षिणपंथी समूह की ओर से तीन संपादकों, एक पत्रकार-कार्यकर्ता और एक टीवी चैनल के ख़िलाफ़ शिकायत मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने असम सरकार से कार्रवाई करने के लिए कहा है. जिन संपादकों के ख़िलाफ़ शिकायत की गई है उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बताया है.

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गिरफ़्तार

मारियो एस्ट्राडा

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका के ड्रग अधिकारियों ने ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को गिरफ़्तार कयिा है. उन पर अमरीका में कोकीन की तस्करी करने के आरोप हैं. डीईए का कहना है कि मारियो एस्ट्राडा ने मैक्सिको के सिनालोआ कार्टेल को जून में होने वाले चुनावों में मदद के बदले देश में खुली छूट देने का वादा किया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)