भतीजे आकाश के राजनीति में आने पर क्या कहा मायावती ने

नीले कोट में मायावती के पीछे मौजूद हैं आकाश

इमेज स्रोत, Sameeratmaj mishra/bbc

इमेज कैप्शन, नीले कोट में मायावती के पीछे मौजूद हैं आकाश

मायावती ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके कहा है कि आकाश को "दलित राजनीति सीखने का अवसर प्रदान" कर रही हैं.

पिछले कई दिनों से यह चर्चा चल रही थी कि मायावती के साथ हर मंच पर नज़र आने वाला नौजवान कौन है, पार्टी के नेता उनके बारे में मुंह खोलने से कतरा रहे थे जबकि मीडिया में उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर जूतों तक की चर्चा हो रही थी.

मायावती ने काफ़ी आक्रामक अंदाज़ में कहा, "मैं कांशीराम की शिष्या हूं, उनकी चेली हूं, मुझे मीडिया को जवाब देना आता है. जो लोग आकाश के बारे में तरह-तरह की बातें फैला रहे हैं, वे ध्यान से सुन लें कि आकाश हमारे साथ हैं."

उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन के बाद मीडिया के एक वर्ग में बेचैनी है और वे लोग "बसपा के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं".

मायावती ने कहा, "मेरे जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में मेरे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद के दिखने पर, कई लोगों ने उन्हें पार्टी में बढ़ावा देने और उत्तराधिकारी बनाने जैसी बातें कहीं. यह एक बीएसपी विरोधी षडयंत्र है."

उन्होंने कहा कि दलित विरोधी दलों के इशारे पर उनके युवा भतीजे का नाम जिस तरह लाया जा रहा है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है.

मायावती ने अपने भाई और उनके परिवार की ख़ामोशी से, बिना कोई पद लिए पार्टी की सेवा करने की सराहना की. उन्होंने कहा, "पार्टी के अधिकांश लोगों से विचार-विमर्श के बाद, उनकी सहमति से, मैंने गैर-राजनीतिक कार्यों के लिए आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था, लेकिन मुझ पर वंशवाद का आरोप न लगे, इसलिए उन्होंने कहा कि वे बिना किसी पद के, हमेशा की तरह काम करते रहेंगे."

मायावती ने ज़ोर देकर कहा कि उन्हें परिवारवादी और वंशवादी साबित करने की कोशिश की जा रही है लेकिन यह कहना गलत होगा. वे आकाश को दलित राजनीति में शामिल करके उन्हें सीखने का अवसर दे रही हैं, उन्होंने कहा कि ये मीडिया के उन तत्वों को उनका मुंहतोड़ जवाब है, जो ख़िलाफ़ साजिश में शामिल हैं.

कौन हैं आकाश?

आकाश मायावती के भाई आनंद के बेटे हैं और बताया जा रहा है कि इस वक़्त वो हर समय उनके साथ रहकर राजनीति की बारीकियां सीख रहे हैं.

हालांकि उन्होंने लंदन से मैनेजमेंट में पढ़ाई की है लेकिन जानकारों के मुताबिक़, मायावती जिस तरह से उन्हें हर वक़्त अपने साथ रखती हैं, उससे इसमें संदेह नहीं होना चाहिए कि वो अपने भतीजे को राजनीति में जल्द ही उतारना चाहती हैं.

आकाश आनंद

इमेज स्रोत, Facebook/yadavakhilesh

बहुजन समाज पार्टी के नेता आकाश के बारे में कुछ भी बताने से साफ़ इनकार कर देते हैं लेकिन नाम न बताने की शर्त पर एक बड़े नेता ने इतना ज़रूर कहा, "फिलहाल बहनजी भतीजे आकाश को बसपा में युवा नेता के तौर पर स्थापित करने में लगी हैं और उसे पार्टी की अहम ज़िम्मेदारी देने की तैयारी कर रही हैं. लेकिन अभी वो सिर्फ़ उनके साथ दिखते भर हैं, राजनीतिक फ़ैसले बहनजी ख़ुद ही लेती हैं."

हालांकि बसपा में कोई युवा फ्रंटल संगठन नहीं है, बावजूद इसके पार्टी में और चुनावों में युवाओं की भागीदारी बढ़-चढ़कर देखी जाती है.

जानकारों के मुताबिक, बीएसपी में युवा संगठन की ज़रूरत सभी नेता महसूस करते हैं लेकिन इस बारे में कोई खुलकर नहीं बोलता.

बसपा की सभाओं में अक़्सर दिखते हैं आकाश(काली कमीज़ में)

इमेज स्रोत, Sameeratmaj mishra/bbc

इमेज कैप्शन, बसपा की सभाओं में अक़्सर दिखते हैं आकाश(काली कमीज़ में)

युवाओं को जोड़ने की चाहत

यही नहीं, पिछले कुछ चुनावों में बीएसपी की हार के पीछे युवाओं का पार्टी से न जुड़ना भी बताया जा रहा है जबकि उसी दौरान सहारनपुर में भीम आर्मी जैसे युवाओं के आकर्षित करने वाले संगठन तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं और बीएसपी के लिए कब चुनौती बन जाएं, कहा नहीं जा सकता.

वरिष्ठ पत्रकार शरत प्रधान कहते हैं, "आकाश को आगे करने के पीछे मायावती की दलित युवाओं को पार्टी की ओर लुभाने की भी हो सकती है. ऐसा करके वो दलित युवाओं के बीच उभरने वाले अन्य संगठनों की धार को कुंद करने की कोशिश करेंगी."

कुछ दिन पहले पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक में मायावती ने प्रदेश भर से आए नेताओं का परिचय आकाश से कराया था.

उस वक़्त मायावती ने अपनी पार्टी के लोगों को आकाश के बारे में यही बताया था कि वो उनके भाई आनंद का बेटा है और लंदन से एमबीए करके लौटा है.

उस वक़्त मायावती ने ये भी कहा था कि आकाश आगे से पार्टी का काम देखेगा, लेकिन अभी तक पार्टी में उन्हें आधिकारिक रूप से कोई ज़िम्मेदारी नहीं दी गई है.

आकाश आनंद

इमेज स्रोत, Facebook/yadavakhilesh

पहली बार कब सामने आए आकाश?

सार्वजनिक रूप से आकाश को लोगों ने सहारनपुर में शब्बीरपुर हिंसा के दौरान देखा था.

सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार रियाज़ हाशमी बताते हैं, "उस वक़्त जब मायावती शब्बीरपुर आई थीं तो आकाश उनके साथ था. तब तक लोगों को उसके बारे में पता नहीं था लेकिन उस समय ये बात स्पष्ट हो गई कि ये बहनजी का भतीजा है. आकाश मायावती के साथ ही था, हर तरफ़ जिज्ञासा की दृष्टि से देख रहा था, वो बहनजी के तौर-तरीकों, को काफ़ी गंभीरता से देख रहा था."

रियाज़ हाशमी बताते हैं कि उसी समय ये तय हो गया था कि लंदन से पढ़ा-लिखा आकाश अब बहनजी की राजनीति में भी मदद करेगा और फिर बाद में मायावती ने पार्टी नेताओं को सीधे तौर पर ये बात बता भी दी थी.

बसपा

इमेज स्रोत, Getty Images

लखनऊ में वरिष्ठ पत्रकार शरत प्रधान कहते हैं कि पार्टी के युवाओं, ख़ासकर पढ़े-लिखे और उच्च शिक्षित वर्ग को लुभाने के लिए मायावती और उनकी पार्टी आकाश का बेहतर इस्तेमाल कर सकती हैं.

उनके मुताबिक़, "मायावती आकाश को भी पार्टी का कुछ वैसा चेहरा आगे चलकर प्रोजेक्ट कर सकती हैं, जैसा कि सपा में अखिलेश यादव हैं. हालांकि आकाश को अभी कोई बड़ी ज़िम्मेदारी मायावती नहीं देने वाली हैं, पर आगे चलकर तो ऐसा करेंगी ही."

बसपा

इमेज स्रोत, Getty Images

हालांकि मायावती पहले राजनीति में परिवारवाद के ख़िलाफ़ थीं और भाई आनंद के अलावा उनके किसी रिश्तेदार या परिवार के किसी अन्य सदस्य की कभी बीएसपी में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कोई दख़ल भी देखने को नहीं मिला है. लेकिन भाई आनंद के प्रति उनका लगाव शुरू से रहा.

बीएसपी के एक नेता बताते हैं, "आनंद को बहनजी ने पार्टी में उपाध्यक्ष जैसा अहम पद भले दिया था लेकिन ये भी कह रखा था कि वो कभी विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं बनेगा. इससे साफ़ है कि परिवारवाद का बहनजी न सिर्फ़ विरोध करती हैं बल्कि ख़ुद पर भी लागू करती हैं."

हालांकि आनंद इस वक़्त बीएसपी के संगठन में भी किसी पद पर नहीं हैं लेकिन उनके बेटे आकाश जिस तरह से मायावती के साथ पार्टी की बैठकों, मुलाक़ातों इत्यादि में सक्रिय हैं, उसे देखते हुए राजनीतिक गलियारों में उन्हें मायावती के उत्तराधिकारी के तौर पर भी देखा जाने लगा है.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)