मराठा आंदोलन: एक दिन में अध्यादेश लाने की मांग

इमेज स्रोत, KAILAS CHOUDHARY/BBC
- Author, अमेय पाठक
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन तेज़ हो गया है.
मराठा समुदाय से जुड़ी संस्थाओं ने मंगलवार को महाराष्ट्र में राज्यव्यापी बंद की अपील की है, लेकिन मुंबई, पुणे, सतारा और सोलापुर को बंद से छूट दी गई है.
कायगाव टोका में आंदोलनकारी लगातार दूसरे दिन भी जुटे और वहां मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग लगा दी. जिसके बाद यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प शुरू हो गई.
बताया जा रहा है कि झड़प के दौरान एक पुलिस कॉन्स्टेबल बेसुध हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम शाम काटगावकर बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को औरंगाबाद के क्रांतिचौक परिसर में मराठा आंदोलन जारी रखने वाले हैं.
मराठा आरक्षण के मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता विनोद पाटिल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है और कहा है कि सरकार इस पर एक दिन के भीतर अध्यादेश जारी करें नहीं तो आंदोलन जारी रखा जाएगा.
इधर सरकार की तरफ से कैबिनेट राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने मराठा नेताओं से बातचीत की पेशकश की है.

सोमवार को औरंगाबाद में एक आंदोलनकारी की मौत हो गई थी और इसी के विरोध में मंगलवार को बंद की अपील की गई थी.
आरक्षण की मांग कर रहे मराठा प्रदर्शनकारी औरंगाबाद में जलसमाधि आंदोलन कर रहे थे. इसी दौरान काकासाहेब शिंदे नाम के एक व्यक्ति गोदावरी में कूद गए थे.
28 साल के काकासाहेब शिंदे पूर्व विधायक अण्णासाहेब माने के बेटे के ड्राइवर थे.

काकासाहेब शिंदे कौन थे?
28 साल के काकासाहेब शिंदे औरंगाबाद के एक गांव के रहने वाले थे.
उनके परिवार के पास खेती के लिए दो एकड़ ज़मीन थी लेकिन खेती से उन्हें अधिक आय नहीं होती थी. इसी कारण से वो ड्राइविंग का काम करने लगे थे.
काकासाहेब शिंदे सोमवार को अपने छोटे भाई अविनाश शिंदे के साथ कायगाव टोका में हुए आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
अविनाश ने बीबीसी को बताया, "काकासाहेब को तैरना नहीं आता था, हमें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि वो कुछ ऐसा करने वाले हैं."


इमेज स्रोत, KAILAS CHAUDHARY/BBC
अविनाश का आरोप है कि काकासाहेब को बचाने की कोशिश कर रहे लोगों को पुलिस ने रोक दिया था.
उन्होंने कहा, "प्रशासन को आंदोलन के बारे में पता था और आपात स्थिति से निपटने के लिए उन्हें पुख्ता बंदोबस्त करने चाहिए थे."
काकासाहेब की मौत के बाद ही महाराष्ट्र में बंद बुलाने का फैसला किया गया. अहमदनगर, औरंगाबाद, लातूर, बीड, उस्मानाबाद ज़िलों में बंद बुलाया गया है.

इमेज स्रोत, PRAVIN THAKRE/BBC
मराठा आंदोलन की मांगें
मराठा समुदाय महाराष्ट्र में ओबीसी के दर्जे की मांग कर रहे हैं. इससे पहले भी ये लोग अपनी मांगों को लेकर पूरे राज्य में बड़े मार्च कर चुके हैं.
औरंगाबाद से सांसद चंद्रकांत खैरे जब काकासाहेब के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचे, तो भीड़ ने उनके विरोध में नारे लगाए. बताया जा रहा है कि उनके साथ हाथापाई की गई है.
2014 में कांग्रेस-एनसीपी की सरकार ने मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षण संस्थानों मे 16 प्रतिशत आरक्षण दिया था.
लेकिन हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के फ़ैसले पर रोक लगा दी थी और कहा था कि कुल आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से ज़्यादा नहीं बढ़ाया जा सकता और इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं कि मराठा समुदाय आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ेपन का शिकार है.
कोर्ट का ये भी कहना था कि मराठा समुदाय के पिछड़ेपन के कोई सबूत नहीं मिलते हैं.


इमेज स्रोत, SWATI PATIL RAJGOLKAR/BBC
बीते कुछ दिनों में मराठा आरक्षण का मुद्दा फिर से गरमा गया है. महाराष्ट्र में तुलजापुर, बुलढाणा, अकोला, परली और वाशिम में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहे हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महापूजा में हिस्सा लेने के लिए पंढरपुर नहीं गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सोमवार को मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया था, "किसी कारण से इस बार मैं पंढरपुर जा कर पूजा नहीं कर पाया. लकिन मैंने अपने परिवार समेत अपन घर पर ही पूजा की है."
मराठा समुदाय से जुड़ी संस्थाओं ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वो वहां आए तो उनके ख़िलाफ़ बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












