You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: 'चीन-पाकिस्तान के साथ हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए'
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता और वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी पर फिर तंज किया है.
यशवंत सिन्हा ने कहा, ''मैं शल्य नहीं भीष्म हूं. महाभारत में भीष्म पितामाह का अच्छा चरित्र था लेकिन उन्हें आज भी द्रोपदी के चीरहरण के वक्त की खामोशी को लेकर उन्हें दोषी ठहराया जाता है. अर्थव्यवस्था के चीरहरण पर चुप नहीं रहूंगा.''
सिन्हा ने आगे कहा, ''नकुल सहदेव के माम शल्य पांडवों के साथ रहना चाहते थे लेकिन दुर्योधन की ठगी का शिकार हो गए. हम आशावादी हैं या निराशावादी. ये ज़रूरी नहीं. ज़रूरी ये है कि हमारे उठाए मुद्दों पर सरकार विचार करे.''
पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर वायुसेना पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों का पता लगाने और हमला कर उन्हें उड़ाने में सक्षम हैं.
एयरचीफ आगे कहते हैं, ''चीन और पाकिस्तान के साथ युद्ध की संभावनाएं कम लगती हैं लेकिन दुश्मन की नीयत रातों रात बदल सकती है. इसलिए हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए.
डोकलाम के मुद्दे पर धनोआ कहते हैं कि विवाद भले ही ख़त्म हो गया हो लेकिन चुनौती बरक़रार है.
पहली क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म
अमर उजाला की खबर के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके के एक निजी स्कूल में पहली क्लास की छात्रा के साथ टॉयलेट में दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
स्कूल प्रशासन ने आरोपी स्वीपर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है, जिसे बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मुख्य सचिव को मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराने का निर्देश दिया है.
प्रद्मुम्न की हत्या
जनसत्ता की खबर के मुताबिक, सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या स्कूल प्रशासन की लापरवाही की वजह से हुई.
अख़बार लिखता है कि बस के चालकों, सहचालकों को केवर बच्चों और स्टाफ़ के लिए तय वॉशरूमों की इजाजत दी गई.
सीबीएसई ने कहा कि सात साल के लड़के की मौत की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई और बच्चे के मां-बाप ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)