राम रहीम के भक्तों ने गले से उतारे बाबा के लॉकेट

इमेज स्रोत, DERASACHASAUDA.ORG
रेप के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायी अब सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय छोड़ने लगे हैं.
डेरा सच्चा सौदा का हरियाणा के सिरसा में कई एकड़ में फैला मुख्यालय है.
बीबीसी संवाददाता फैसल मोहम्मद अली ने बताया कि इस मुख्यालय में गुरमीत राम रहीम के कई हज़ार अनुयायी रहते हैं. लेकिन धीरे-धीरे बाबा के ये अनुयायी डेरा छोड़ने लगे हैं.
डेरा छोड़ रहे बाबा राम रहीम के समर्थकों से जब बीबीसी ने बात करने की कोशिश की तो वे बात करने से कतराने लगे. हालांकि कुछ समर्थकों ने बताया कि वे अपने घरों की तरफ वापस लौट रहे हैं.

इमेज स्रोत, Manoj dhaka
डेरे के अंदर पहुंची सेना
सिरसा में स्थानीय पत्रकार प्रभु दयाल ने बताया कि रविवार सुबह 7-11 बजे के बीच कर्फ्यूं में ढील दी गई. इस दौरान स्थानीय निवासियों ने अपने लिए जरूरत का सामान खरीदा.
सिरसा शहर में सच्चा सौदा वालों के दो डेरे हैं. इनमें पुराने डेरे को सेना ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. वहां मौजूद समर्थकों से डेरा खाली करने के लिए कहा जा रहा है. अभी भी डेरे में लगभग 4-5 हज़ार समर्थकों के होने की आशंका है.
डेरे के लंगर में काम करने वाली एक महिला अनुयायी ने बताया कि डेरे के बाहर क्या हो रहा है, इसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. राम रहीम पर लग रहे आरोपों को भी उन्होंने गलत बताया.

इमेज स्रोत, Manoj dhaka
ट्रक और टैक्सियों से निकल रहे बाहर
ज्यादातर अनुयायी राजस्थान की तरफ जा रहे हैं. शहर में ट्रेन व बस सेवाएं फिलहाल बंद होने की वजह से बहुत से लोग ट्रकों और टैक्सियों का सहारा ले रहे हैं.
कुछ लोग खेतों के रास्ते भी बाहर निकल रहे हैं. टैक्सियों या ट्रकों के इंतजार में बैठे अधिकतर लोग इस बात से इंकार कर रहे हैं कि वे डेरे में आए थे.
उनका कहना है कि वे अपने रिश्तेदारों से मिलने आए थे.

इमेज स्रोत, Manoj dhaka
गले से निकाले राम रहीम के लॉकेट
डेरे से बाहर निकल रहे अनुयायी अपनी पहचान भी छिपा रहे हैं. राम रहीम के अनुयायी हमेशा बाबा की तस्वीर वाला एक लॉकेट गले में पहने रहते हैं.
लेकिन अपनी पहचान छिपाने के लिए ये अनुयायी उस लॉकेट को गले से निकाल रहे हैं.
डेरे से निकल रहे अधिकतर अनुयायी खुद को आम आदमी बता रहे हैं और बाबा से जुड़ी किसी सी बात पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
सजा पर फैसला
सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम को डेरे की दो साध्वियों का यौन शोषण करने के आरोप में दोषी करार दिया था.
कोर्ट इस मामले में सोमवार को सजा पर फैसला करेगी.
डेरा प्रमुख को दोषी करार देने के साथ ही हरियाणा व पंजाब में हिंसा भड़क गई थी.
कई जगह आगजनी की गई जिसमें सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचाया गया. इस हिंसा में अभी तक 36 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
प्रशासन को डर है कि सोमवार को हरियाणा व पंजाब में दोबारा हिंसा भड़क सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












