प्रेस रिव्यूः माया और अखिलेश की पार्टी में गठबंधन का ऐलान पटना में

अखिलेश यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी और बसपा के बीच गठबंधन का ऐलान पटना में लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में होने वाली रैली में होगा.

अखिलेश ने बुधवार को कहा कि वो रैली में जा रहे हैं और मायावती को भी इसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला है.

जब अखिलेश से प्रतिद्वंद्वी रहे सपा और बसपा के बीच संभावित गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो इसका ऐलान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की रैली में ही होगा.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के ठीक बाद भी अखिलेश यादव ने मायावती के गठजोड़ करने के संकेत दिए थे. उन्होंने बीजेपी को रोकने के लिए ऐसा करने की बात कही थी.

नोटबंदी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, नवंबर में प्रधानमंत्री मोदी ने पांच सौ और हज़ार रुपए के नोट बंद कर दिए थे जिसके बाद महीनों तक बैंकों के बाहर कतारे लगी रहीं थी.

'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की एक और रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की एक मां ने फ़ेसबुक पर अपनी किडनी बेचने की पेशकश की है.

अपने आठ लोगों के परिवार के साथ रहने वाली आरती शर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि नोटबंदी की वजह से उनका कपड़े का छोटा सा कारोबार ठप हो गया और अब उनके पास अपने चार बच्चों की फ़ीस भरने के लिए पैसे नहीं है.

आरती का कहना है कि उनके बच्चे जिनमें तीन बेटियां हैं, नए सत्र में स्कूल नहीं जा सके हैं और वो उनकी फ़ीस भरने के लिए अपनी किडनी बेचना चाहती हैं.

यूपीएससी

इमेज स्रोत, UPSC.GOV.IN

'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल सिविल सेवा में जम्मू और कश्मीर से 14 प्रतियोगियों का चयन हुआ है. यह अब तक की सबसे ज़्यादा संख्या है.

हरिपोरा के रहने वाले बिलाल मोहिद्दीन 10वें नंबर पर रहे हैं. भारतीय फ़ॉरेस्ट सेवा के अधिकारी और लखनऊ में तैनात मोहिद्दीन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि उन्हें चयनित होने की उम्मीद तो थी लेकिन शीर्ष दस में आने पर उन्हें यक़ीन नहीं हुआ.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 62 की एक रिहयाशी कॉलोनी में एक 23 वर्षीय महिला इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में अंजली राठौर के क़त्ल की वारदात रिकॉर्ड हो गई है. अंजली हरियाणा के यमुना नगर की रहने वाली थीं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)