|
'एक ऑस्कर तो मिलना चाहिए'
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रितानी निर्देशक डैनी बॉएल की चर्चित फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर को ऑस्कर में 10 श्रेणियों में नामांकित किया गया है लेकिन भारतीयों
की नज़र है चर्चित संगीतकार एआर रहमान पर.
एआर रहमान को दो श्रेणियों में तीन नामांकन मिले हैं. रहमान को उम्मीद है कि कम से कम एक ऑस्कर तो वे ज़रूर जीतेंगे. एक अख़बार के साथ बातचीत में रहमान ने कहा, "मुझे भरोसा है कि कम से कम एक ऑस्कर मैं ज़रूर जीतूँगा." अभी तक सिर्फ़ दो भारतीयों को ऑस्कर मिला है. भानु अथैया को फ़िल्म गांधी में कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए ऑस्कर मिला था, जबकि वरिष्ठ फ़िल्मकार सत्यजीत रे को वर्ष 1992 में लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया था. पुरस्कार फ़िल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए तीन नामांकन हासिल करने वाले एआर रहमान के बारे में माना जा रहा है कि वे कम से कम एक ऑस्कर तो ज़रूर जीतेंगे.
रहमान को इसी फ़िल्म के लिए इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी मिल चुका है. ऑस्कर पुरस्कार समारोह 22 फरवरी को आयोजित होगा. भारत में अपने संगीत से मशहूर एआर रहमान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार चर्चा उस समय मिली थी जब उन्होंने फ़िल्म एलिज़ाबेथ: द गोल्डन एज में संगीत दिया था. बांबे ड्रीम्स और द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स जैसे स्टेज शो में भी उनके संगीत ने ख़ूब सुर्ख़ियाँ बटोरी थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें
ये कैसा मुक़ाबला06 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रिटनी और माता-पिता के ख़िलाफ़ मुक़दमा05 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बीबीसी टेक वन: चटपटी फ़िल्मी गपशप05 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
फिर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बने बॉयल02 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोलमाल रिटर्न्स का मामला सुलझा03 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सब कुछ पिता से विरासत में मिला'01 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'जो दिल चाहता है वही करना चाहिए'01 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ बच्चन को क्रिस्टल अवॉर्ड01 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||