|
फिर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बने बॉयल
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चर्चित फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के निर्देशक डैनी बॉयल को हॉलीवुड के फ़िल्म निर्देशकों के संगठन 'डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका'
ने भी सर्वेश्रेष्ठ निर्देशक चुना है.
इस पुरस्कार को ऑस्कर पुरस्कार में मिलने वाली सफलता की मुख्य सीढ़ी माना जाता है. 'डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ़ अमेरिका' पुरस्कारों के पिछले 60 सालों के इतिहास में सिर्फ़ छह बार ही इसका विजेता ऑस्कर लेने में विफल रहा है. स्लमडॉग मिलियनेयर मुंबई की झोपड़पट्टी के एक युवक के करोड़पति बनने तक के सफ़र को बयाँ करती है. इस फ़िल्म ने अब तक चार प्रमुख पुरस्कार अपने नाम कर लिए हैं. बॉयल ने फ़्रोस्ट/निक्सन के निर्देशक रॉन हावर्ड के साथ साथ क्यूरियस केस ऑफ़ बेंजामिन बटन के निर्देशक डेविड फ़िंचर को भी पछाड़ दिया है. उन्होंने डार्क नाइट के निर्देशक क्रिस्टोफ़र नोलन और मिल्क के निर्देशक गुस वैन सैंट को भी पराजित कर दिया. गोल्डन ग्लोब स्लमडॉग मिलियनेयर ने फ़िल्म निर्देशक डैनी बॉयल के अलावा संगीतकार एआर रहमान और पटकथा लेखक साइमन ब्यूफॉय को प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी दिलवाया है.
इस फ़िल्म के कलाकारों ने पिछले महीने स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार जीता. इसके अलावा फ़िल्म ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ अमरीका में सफलता प्राप्त की और गोल्डन ग्लोब में चार श्रेणियों में पुरस्कार जीते हैं. 22 फ़रवरी को आयोजित होने वाले अकादमी पुरस्कारों के लिए भी इसे दस श्रेणियों में नामांकन मिले हैं. लॉस एंजेल्स में पुरस्कार ग्रहण करते हुए बॉयल ने इस फ़िल्म की झोपड़पट्टी के एक युवक के करोड़पति बनने तक की कहानी सुनाई. पिछले साल ‘नो कंट्री फॉर ओल्ड मैन’ के लिए यह पुरस्कार जीतने वाले निर्देशक जोएल और इथन कोहन ने बॉयल को पुरस्कार प्रदान किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें
स्लमडॉग मिलियनेयर को एक और पुरस्कार26 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्लमडॉग 10 श्रेणियों में नामांकित22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हर ख़्वाहिश पर दम निकले!23 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से नाख़ुश15 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रहमान ने रचा इतिहास12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनी 'स्लमडॉग मिलियनेयर'12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एआर रहमान गोल्डन ग्लोब में नामांकित13 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'स्लमडॉग में भारत को दिखाने की कोशिश'21 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||