BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 08 दिसंबर, 2008 को 17:47 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
हिल गए हैं आमिर ख़ान
 

 
 
आमिर ख़ान
आमिर ख़ान ने प्रोमोशन आगे खिसका दिया है
आमिर ख़ान मुंबई में हुए हमले से इतने परेशान हुए कि उन्होंने अपनी फ़िल्म गजनी के प्रोमोशन का सारा काम आगे खिसका दिया.

नवंबर के आख़िरी सप्ताह से आमिर फ़िल्म के प्रोमोशन में जुट जाने वाले थे लेकिन 26 नवंबर की रात से हुए हमले के बाद आमिर डिप्रेशन में चले गए.

कई दिनों तक आमिर ने किसी को इंटरव्यू नहीं दिया. मैंने भी जब उनकी फ़िल्म की एक नई फोटो मांगी तो इसके लिए भी उन्होंने माफ़ी मांगते हुए इनकार कर दिया.

आमिर ने मुझे एसएमएस भेजा- 'सॉरी मैं बहुत हिल गया हूँ'.

चूँकि फ़िल्म बड़ी है और अब जब लोग वापस अपने-अपने काम में लग रहे हैं, आमिर भी फ़िल्म का प्रोमोशन करेंगे लेकिन सिर्फ़ दो सप्ताह.

कौन कहता है फ़िल्मी लोगों के पास दिल नहीं होता है.

*****************************************************************

सलमान ख़ान की ख़ास सेवा

सलमान ख़ान की फ़िल्म वांटेड के दो गाने हाल ही में ग्रीस में फ़िल्माए गए. दो गानों के लिए निर्माता बोनी कपूर ने तीन द्वीपों पर शूटिंग की.

वांटेड के दो गाने ग्रीस में फ़िल्माए गए हैं

पहले रोडोस, उसके बाद सैंतोरिनो और अंत में पारोस आइलैंड पर शूटिंग हुई. मौसम के ख़राब होने के बावजूद शूटिंग समय पर ख़त्म हो गई.

लेकिन हवाई जहाज़ और पानी के जहाज़ से लौटने का कार्यक्रम उलटा-पुलटा हो गया. इसलिए जब शूटिंग समाप्त होने के बाद सलमान को पारोस से एथेंस जाने के लिए न हवाई जहाज़ और न ही पानी के जहाज़ की टिकट मिली, तो निर्माता बोनी कपूर ने सलमान ख़ान के लिए चार्टर प्लेन की.

सलमान और बोनी के बेटे अर्जुन चार्टर प्लेन से एथेंस आए. एथेंस से फिर लंदन और फिर वहाँ से वे भारत पहुँचे. वैसे इन दो गानों के साथ फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है.

वांटेड बॉलीवुड की तीसरी फ़िल्म है जिसकी ग्रीस में शूटिंग हुई है. इससे पहले शाहरुख़ ख़ान की चलते-चलते और अक्षय कुमार की टशन की शूटिंग भी ग्रीस में हुई थी.

*****************************************************************

ऐसी दुर्दशा

शाहरुख़ ख़ान दो दिसंबर को मुंबई के एक स्टूडियो में शूटिंग करने वाले थे. उनके साथ 50 विदेशी डांसर और अन्य लोग शूटिंग में हिस्सा लेने वाले थे.

शाहरुख़ की शूटिंग रोक दी गई

लेकिन अचानक शूटिंग के एक दिन पहले स्टूडियो गिर कर ढेर हो गया. मुंबई के पवई इलाक़े में हेम आशीष स्टूडियो की ये दुर्दशा देख कर ना सिर्फ़ शाहरुख़ ख़ान बल्कि सारा यूनिट दंग रह गया.

भारत में बहुत सारे स्टूडियो ऐसे हैं जिनकी वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है और जिनमें शूटिंग करना ख़तरे से ख़ाली नहीं है.

ख़ैर अगर शूटिंग के वक़्त ये हादसा होता तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि क्या होगा.

*****************************************************************

गदगद वितरक

आदित्य चोपड़ा ने अपनी नई फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी का पहला ट्रायल शो सात दिसंबर को मुंबई में रखा.

वितरक रब ने बना दी जोड़ी से ख़ुश हैं

भारत के उनके सारे वितरक फ़िल्म देखने के लिए अलग-अलग शहरों से आए.

सबका यही कहना है कि आतंक के तुरंत बाद ये फ़िल्म है जो लोगों के आतंक का ख़ौफ़ भुला सकती है. इंटरवल से पहले फ़िल्म ठीक है लेकिन उसके बाद लोगों को बहुत मज़ा आएगा.

वितरकों का ये भी कहना है कि ये एक पारिवारिक फ़िल्म है जो बच्चे अपने माँ-बाप, दादा-दादी और नाना-नानी के साथ देख सकते हैं.

*****************************************************************

हीरो नहीं तो कुछ नहीं

अरशद वारसी फ़िल्मों में चरित्र भूमिकाओं में नहीं सिर्फ़ हीरो के रोल में नज़र आना चाहते हैं. क्योंकि निर्माता अब भी अरशद को नायक के रोल में साइन करने से कतराते हैं, अरशद ख़ुद निर्माता बन गए.

अरशद की फ़िल्मों के ख़रीदार नहीं मिल रहे हैं

उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म भी ख़त्म कर डाली. लेकिन अब सवाल उठता है कि फ़िल्म लोगों तक पहुँचेगी कैसे. आख़िर फ़िल्म ख़रीदने के लिए वितरक भी तो होने चाहिए.

अरशद वारसी ने फ़िल्म में इतने पैसे लगा दिए हैं कि कोई वितरक उनकी मांगी रकम पर फ़िल्म ख़रीदना नहीं चाहता है.

वैसे भी अरशद नायक के रोल में आजतक नहीं चले हैं. अरशद जैसे दूसरे कलाकार हैं आशुतोष राणा. उन्होंने तो फ़िल्मों में काम करना लगभग बंद ही कर दिया है.

उनका सोचना है कि अगर बतौर हीरो नहीं तो और किसी रोल में भी नहीं.

*****************************************************************

शरमन को डबल झटका

शरमन जोशी को डबल झटका लगा है. उनकी फ़िल्म सॉरी भाई बॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई कि उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम घाटे ही घाटे नज़र आ रहे हैं.

शरमन की सॉरी भाई बुरी तरह पिट गई

पाँच सप्ताह पहले रिलीज़ हुई गोलमाल रिटर्न्स हिट हो गई. लेकिन शरमन जोशी ने ये फ़िल्म ठुकरा दी थी. दुख की बात तो ये है कि गोलमाल में शरमन थे और उनके काम की बहुत तारीफ़ हुई थी.

लेकिन जब निर्माता गोलमाल रिटर्न्स के लिए उन्हें साइन करने गए तो उन्होंने अपनी क़ीमत कुछ ज़्यादा ही बढ़ा दी. इस वजह से निर्माता ने शरमन की जगह श्रेयस तलपड़े को साइन कर लिया.

और तो और गोलमाल रिटर्न्स में श्रेयस की बहुत तारीफ़ हो रही है. तो इस डबल झटके की वजह से शरमन दुबई चले गए हैं. इन दुख भरी कहानियों से बहुत दूर.

 
 
कैलाश खेर ज़िंदगी तो चलती है...
चर्चित गायक कैलाश खेर ने वो कर दिखाया जो शायद बहुत कम लोग करते.
 
 
कटरीना कैफ़ नहीं हुआ चमत्कार
भगवान भरोसे रहना कितना नुकसानदेह हो सकता है. ये कटरीना से पूछिए.
 
 
जॉन अब्राहम छोटा हुआ तो क्या हुआ
अभिनेता जॉन अब्राहम का घर कितना बड़ा होगा. अंदाज़ा लगाइए, फिर पढ़िए.
 
 
बिपाशा बसु डर कर भागीं बिपाशा
कई फ़िल्मों में खलनायिका बनीं बिपाशा डर के मारे शूटिंग छोड़ कर भागीं.
 
 
शाहरुख़ ख़ान प्रोमोशन का नया तरीक़ा
अब फ़िल्म निर्माता नहीं बल्कि अभिनेता फ़िल्म के प्रोमो लांच कर रहे हैं.
 
 
सलमान सलमान हुए मेहरबान
सलमान अपने सेक्रेटरी की फ़िल्म को प्रोमोट करने में लगे हैं.
 
 
कटरीना कैफ़ करोड़ों की कटरीना
सफलता के कारण कटरीना कैफ़ को भी फ़िल्मों के लिए करोड़ों मिलने लगे हैं.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
एक मुलाक़ात श्याम बेनेगल के साथ
07 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'अल्लाह और मुल्ला का इस्लाम'
06 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तानी हास्य अभिनेता स्वदेश लौटे
05 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुंबई हमलों की मार फ़िल्मों पर भी
04 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हमलों के बाद सहमीं फ़िल्मी हस्तियाँ
03 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रिटनी ओबामा से ज़्यादा लोकप्रिय!
02 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'चरमपंथियों से बातचीत का प्रसारण ग़लत नहीं'
30 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब परदेस में भी जलवा
20 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>