|
हिल गए हैं आमिर ख़ान
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आमिर ख़ान मुंबई में हुए हमले से इतने परेशान हुए कि उन्होंने अपनी फ़िल्म गजनी के प्रोमोशन का सारा काम आगे खिसका दिया.
नवंबर के आख़िरी सप्ताह से आमिर फ़िल्म के प्रोमोशन में जुट जाने वाले थे लेकिन 26 नवंबर की रात से हुए हमले के बाद आमिर डिप्रेशन में चले गए. कई दिनों तक आमिर ने किसी को इंटरव्यू नहीं दिया. मैंने भी जब उनकी फ़िल्म की एक नई फोटो मांगी तो इसके लिए भी उन्होंने माफ़ी मांगते हुए इनकार कर दिया. आमिर ने मुझे एसएमएस भेजा- 'सॉरी मैं बहुत हिल गया हूँ'. चूँकि फ़िल्म बड़ी है और अब जब लोग वापस अपने-अपने काम में लग रहे हैं, आमिर भी फ़िल्म का प्रोमोशन करेंगे लेकिन सिर्फ़ दो सप्ताह. कौन कहता है फ़िल्मी लोगों के पास दिल नहीं होता है. ***************************************************************** सलमान ख़ान की ख़ास सेवा सलमान ख़ान की फ़िल्म वांटेड के दो गाने हाल ही में ग्रीस में फ़िल्माए गए. दो गानों के लिए निर्माता बोनी कपूर ने तीन द्वीपों पर शूटिंग की.
पहले रोडोस, उसके बाद सैंतोरिनो और अंत में पारोस आइलैंड पर शूटिंग हुई. मौसम के ख़राब होने के बावजूद शूटिंग समय पर ख़त्म हो गई. लेकिन हवाई जहाज़ और पानी के जहाज़ से लौटने का कार्यक्रम उलटा-पुलटा हो गया. इसलिए जब शूटिंग समाप्त होने के बाद सलमान को पारोस से एथेंस जाने के लिए न हवाई जहाज़ और न ही पानी के जहाज़ की टिकट मिली, तो निर्माता बोनी कपूर ने सलमान ख़ान के लिए चार्टर प्लेन की. सलमान और बोनी के बेटे अर्जुन चार्टर प्लेन से एथेंस आए. एथेंस से फिर लंदन और फिर वहाँ से वे भारत पहुँचे. वैसे इन दो गानों के साथ फ़िल्म की शूटिंग ख़त्म हो चुकी है. वांटेड बॉलीवुड की तीसरी फ़िल्म है जिसकी ग्रीस में शूटिंग हुई है. इससे पहले शाहरुख़ ख़ान की चलते-चलते और अक्षय कुमार की टशन की शूटिंग भी ग्रीस में हुई थी. ***************************************************************** ऐसी दुर्दशा शाहरुख़ ख़ान दो दिसंबर को मुंबई के एक स्टूडियो में शूटिंग करने वाले थे. उनके साथ 50 विदेशी डांसर और अन्य लोग शूटिंग में हिस्सा लेने वाले थे.
लेकिन अचानक शूटिंग के एक दिन पहले स्टूडियो गिर कर ढेर हो गया. मुंबई के पवई इलाक़े में हेम आशीष स्टूडियो की ये दुर्दशा देख कर ना सिर्फ़ शाहरुख़ ख़ान बल्कि सारा यूनिट दंग रह गया. भारत में बहुत सारे स्टूडियो ऐसे हैं जिनकी वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है और जिनमें शूटिंग करना ख़तरे से ख़ाली नहीं है. ख़ैर अगर शूटिंग के वक़्त ये हादसा होता तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि क्या होगा. ***************************************************************** गदगद वितरक आदित्य चोपड़ा ने अपनी नई फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी का पहला ट्रायल शो सात दिसंबर को मुंबई में रखा.
भारत के उनके सारे वितरक फ़िल्म देखने के लिए अलग-अलग शहरों से आए. सबका यही कहना है कि आतंक के तुरंत बाद ये फ़िल्म है जो लोगों के आतंक का ख़ौफ़ भुला सकती है. इंटरवल से पहले फ़िल्म ठीक है लेकिन उसके बाद लोगों को बहुत मज़ा आएगा. वितरकों का ये भी कहना है कि ये एक पारिवारिक फ़िल्म है जो बच्चे अपने माँ-बाप, दादा-दादी और नाना-नानी के साथ देख सकते हैं. ***************************************************************** हीरो नहीं तो कुछ नहीं अरशद वारसी फ़िल्मों में चरित्र भूमिकाओं में नहीं सिर्फ़ हीरो के रोल में नज़र आना चाहते हैं. क्योंकि निर्माता अब भी अरशद को नायक के रोल में साइन करने से कतराते हैं, अरशद ख़ुद निर्माता बन गए.
उन्होंने अपनी पहली फ़िल्म भी ख़त्म कर डाली. लेकिन अब सवाल उठता है कि फ़िल्म लोगों तक पहुँचेगी कैसे. आख़िर फ़िल्म ख़रीदने के लिए वितरक भी तो होने चाहिए. अरशद वारसी ने फ़िल्म में इतने पैसे लगा दिए हैं कि कोई वितरक उनकी मांगी रकम पर फ़िल्म ख़रीदना नहीं चाहता है. वैसे भी अरशद नायक के रोल में आजतक नहीं चले हैं. अरशद जैसे दूसरे कलाकार हैं आशुतोष राणा. उन्होंने तो फ़िल्मों में काम करना लगभग बंद ही कर दिया है. उनका सोचना है कि अगर बतौर हीरो नहीं तो और किसी रोल में भी नहीं. ***************************************************************** शरमन को डबल झटका शरमन जोशी को डबल झटका लगा है. उनकी फ़िल्म सॉरी भाई बॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई कि उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम घाटे ही घाटे नज़र आ रहे हैं.
पाँच सप्ताह पहले रिलीज़ हुई गोलमाल रिटर्न्स हिट हो गई. लेकिन शरमन जोशी ने ये फ़िल्म ठुकरा दी थी. दुख की बात तो ये है कि गोलमाल में शरमन थे और उनके काम की बहुत तारीफ़ हुई थी. लेकिन जब निर्माता गोलमाल रिटर्न्स के लिए उन्हें साइन करने गए तो उन्होंने अपनी क़ीमत कुछ ज़्यादा ही बढ़ा दी. इस वजह से निर्माता ने शरमन की जगह श्रेयस तलपड़े को साइन कर लिया. और तो और गोलमाल रिटर्न्स में श्रेयस की बहुत तारीफ़ हो रही है. तो इस डबल झटके की वजह से शरमन दुबई चले गए हैं. इन दुख भरी कहानियों से बहुत दूर. |
इससे जुड़ी ख़बरें
एक मुलाक़ात श्याम बेनेगल के साथ07 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'अल्लाह और मुल्ला का इस्लाम'06 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पाकिस्तानी हास्य अभिनेता स्वदेश लौटे05 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुंबई हमलों की मार फ़िल्मों पर भी04 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हमलों के बाद सहमीं फ़िल्मी हस्तियाँ 03 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ब्रिटनी ओबामा से ज़्यादा लोकप्रिय!02 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'चरमपंथियों से बातचीत का प्रसारण ग़लत नहीं'30 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब परदेस में भी जलवा20 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||