BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 01 दिसंबर, 2008 को 23:02 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
ज़िंदगी फिर भी चलती रहती है....
 

 
 
कैलाश खेर
कैलाश खेर ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया
कैलाश खेर ने वो कर दिखाया जो शायद बहुत कम लोग करते. 21 नवंबर को कैलाश को दिल्ली में एक निजी समारोह में गाना था. उन्होंने पार्टी से एडवांस पैसे भी ले लिए थे.

क्योंकि दिल्ली में उनके माता-पिता रहते थे और क्योंकि उनके पिताजी की तबीयत ठीक नहीं थी, कैलाश ने सोचा दिल्ली एक दिन पहले चला जाए.

20 तारीख़ को कैलाश राजधानी पहुँच गए. माता-पिता से मिल लिए. 21 तारीख़ की सुबह अचानक उनके पिताजी का देहांत हो गया.

बजाए कि कैलाश अपना कार्यक्रम रद्द करें, वो शाम को कार्यक्रम में गए, वहाँ पर गाने गाए, अतिथियों का मनोरंजन किया और वापस अपने पिताजी की मौत का शोक मना घर चले आएँ.

कैलाश को ये महसूस हुआ कि सात-आठ घंटों में उनकी जगह दूसरा कोई गायक दिल्ली नहीं आ सकेगा. इसलिए कार्यक्रम रद्द करने की जगह उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई.

वो कहते हैं न- ज़िंदगी फिर भी चलती रहती है.

*****************************************************************

बिग बी की सलाह

अमिताभ ने चैनल वालों को फटकार लगाई

दूसरे सितारों और आम लोगों की तरह अमिताभ बच्चन भी चरमपंथियों की गोलियों से बहुत डर गए थे.

जब किसी टीवी चैनल ने उनसे कैमरा के सामने आकर लोगों को कुछ संदेश देने को कहा तो बच्चन साहब ने बड़ी नम्रता से चैनल को टाल दिया.

अमिताभ ने कहा- मेरे संदेश से आपकी टीआरपी भले ही बढ़ जाए और कोई मतलब नहीं पूरा होगा. कृपा करके ऐसे मौक़े पर अपनी टीआरपी के बारे में मत सोचो.

*****************************************************************

रद्द हुआ कार्यक्रम

निर्माता-निर्देशक निखिल आडवाणी ने अक्षय कुमार के साथ मीडियाकर्मियों को पराठे खिलाने का कार्यक्रम रखा था.

अक्षय कुमार भी कार्यक्रम में आने वाले थे

दो दिसंबर को ये कार्यक्रम होना था लेकिन मुंबई में हमलों के कारण ये कार्यक्रम टाल दिया गया है.

निखिल ने तो इस कार्यक्रम के लिए लोगों को कार्ड भी बाँट दिए थे. दरअसल निखिल अपनी आने वाली फ़िल्म चांदनी चौक टू चाइना के तीन गाने मीडियावालों को दिखाना चाहते थे.

इसके लिए उन्होंने दो दिसंबर की तारीख़ और सुबह 10 बजे का समय रखा था. वैसे तो इंडस्ट्री में लोगों को देर से उठने की आदत है, इसलिए निखिल ने कहा था कि सब लोग उठकर तैयार होकर सीधे कार्यक्रम में आ जाएँ क्योंकि कार्यक्रम में नाश्ते का बंदोबस्त किया गया है.

नाश्ते में निखिल आडवाणी गरम-गरम पराठे देने वाले थे. लेकिन मुंबई में हुए हमलों के कारण अब ये कार्यक्रम नौ दिसंबर को होगा.

*****************************************************************

सुभाष घई और क्रिकेटर

सुभाष घई की कई फ़िल्मों के नाम क्रिकेटर पर हैं

सुभाष घई और क्रिकेट का कोई न कोई रिश्ता ज़रूर है. नहीं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के नाम वाली वो तीन फ़िल्में नहीं बनाते.

नहीं समझे, अरे घई साब ने तीन फ़िल्में बनाई हैं जिनके टाइटिल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के नाम हैं.

पहली दो विश्वनाथ और कालीचरण थी और तीसरी हाल ही में रिलीज़ हुई युवराज है.

उनकी इक़बाल तो क्रिकेट के गेम पर ही आधारित थी.

*****************************************************************

युवराज का असर

सलमान ख़ान की फ़िल्म युवराज क्या फ़्लॉप हुई, उनकी आगे आने वाली फ़िल्मों के फ़ाइनेंसर लोग डर गए हैं. सलमान की निर्माणाधीन फ़िल्म वीर के फ़ाइनेंसर ने अपनी मुट्ठी कस ली है.

सलमान की कई फ़िल्में फ़्लॉप हुई हैं

फ़ाइनेंसर इस फ़िल्म के सभी कलाकारों और निर्देशक अनिल शर्मा से बजट कम करने की बात कर रहे हैं. अगर कलाकारों और तकनीकी कर्मचारियों ने अपनी फ़ीस कम नहीं की, तो शायद फ़िल्म की शूटिंग रोक दी जाएगी.

वैसे फ़िल्म युवराज सलमान की लगातार पाँचवीं फ़्लॉप फ़िल्म है. इससे पहले साँवरिया, गॉड तुसी ग्रेट हो, हैलो, हीरोज़ बॉक्स ऑफ़िस पर पिट गई थी.

हालाँकि हैलो में सलमान की स्पेशल भूमिका थी लेकिन ये स्पेशल भूमिका काफ़ी लंबी थी.

*****************************************************************

बीजेपी की बसंती

हेमा मालिनी बीजेपी की स्टार प्रचारक हैं

पिछले सप्ताह हेमा मालिनी राजस्थान के जोधपुर, पाली और जालौर पहुँची.

वहाँ हेमा भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगने गई थी.

वहाँ एक रैली में जब हेमा मालिनी बीजेपी के दिग्गज नेताओं का नाम लेने लगीं, तो जनता में से आवाज़ आई- वीरू (धर्मेंद्र) भी तो हैं.

इस पर हमारी ड्रीम गर्ल ने कहा- बसंती भी है. हेमा मालिनी की इस हाज़िर जवाबी पर लोगों ने ख़ूब तालियाँ पीटी.

 
 
कटरीना कैफ़ नहीं हुआ चमत्कार
भगवान भरोसे रहना कितना नुकसानदेह हो सकता है. ये कटरीना से पूछिए.
 
 
जॉन अब्राहम छोटा हुआ तो क्या हुआ
अभिनेता जॉन अब्राहम का घर कितना बड़ा होगा. अंदाज़ा लगाइए, फिर पढ़िए.
 
 
बिपाशा बसु डर कर भागीं बिपाशा
कई फ़िल्मों में खलनायिका बनीं बिपाशा डर के मारे शूटिंग छोड़ कर भागीं.
 
 
शाहरुख़ ख़ान प्रोमोशन का नया तरीक़ा
अब फ़िल्म निर्माता नहीं बल्कि अभिनेता फ़िल्म के प्रोमो लांच कर रहे हैं.
 
 
सलमान सलमान हुए मेहरबान
सलमान अपने सेक्रेटरी की फ़िल्म को प्रोमोट करने में लगे हैं.
 
 
कटरीना कैफ़ करोड़ों की कटरीना
सफलता के कारण कटरीना कैफ़ को भी फ़िल्मों के लिए करोड़ों मिलने लगे हैं.
 
 
सलमान ख़ान सलमान और यशराज
सलमान ख़ान पहली बार यशराज फ़िल्म्स के साथ जुड़े हैं.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'चरमपंथियों से बातचीत का प्रसारण ग़लत नहीं'
30 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुंबई हमलों से बॉलीवुड में भी सिहरन
29 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बुश की भारत यात्रा पर बनी कॉमेडी फ़िल्म
26 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जैक्सन ने शेख़ के साथ समझौता किया
24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुभाष घई के साथ एक मुलाक़ात
23 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आशुतोष बने बिग बॉस 2 के विजेता
22 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडाना का तलाक़ बिना लेनदेन
21 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'दोस्ताना समलैंगिकों पर प्रहार नहीं'
21 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>