शुक्रवार, 26 जनवरी, 2007 को 12:54 GMT तक के समाचार
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं.
शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है.
कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन और पॉप गायक इयान वाटकिंस जैसी हस्तियाँ शामिल हैं.
'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. --
****************************************************
23 वाँ दिन, 25 जनवरी
बिग ब्रदर के घर से इस शुक्रवार दो लोगों को बाहर जाना है. लेकिन लगता है कि शिल्पा को लेकर शुरू हुए विवाद से बिग ब्रदर के प्रोड्यूसर इतने घबराए हुए हैं कि उनसे ग़लतियाँ हो रही हैं.
अब देखिए ना पाँच लोग पब्लिक वोट के लिए चुने गए. इनमें शिल्पा भी हैं. लेकिन बाक़ी के चार को निकालने के लिए वोट मांगे गए जबकि शिल्पा को बचाने के लिए.
आख़िर ये अंतर क्यों? ज़ाहिर है इस पर भी बवाल खड़ा होना ही था. हुआ भी. बिग ब्रदर ने माना कि ग़लती हुई है और गुरुवार को आए सभी वोट रद्द कर दिए गए.
अब गुरुवार रात से दोबारा वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई है. इस बीच बिग ब्रदर के घर में कुल मिलाकर माहौल सदभाव वाला है. पिछले दिनों क्लियो और डर्क के बीच विवाद बढ़ा था.
लेकिन अब क्लियो ने डायरी रूम में डर्क के लिए पनपते सम्मान का ज़िक्र किया और ये भी बताया कि जो के साथ उनका कितना लगाव है. साथ में यह भी स्वीकार किया कि बिग ब्रदर के घर से बाहर निकलने को लेकर उन्हें डर भी लग रहा है.
बिग ब्रदर ने सभी प्रतियोगियों को बता दिया है कि इस सप्ताह किन-किन लोगों पर बिग ब्रदर के घर से बाहर जाने का ख़तरा मँडरा रहा है.
शिल्पा भी इनमें शामिल हैं. लेकिन इस बार शिल्पा आश्वस्त दिख रही हैं और घरवालों के साथ उनका व्यवहार भी सामान्य है.
****************************************************
22वाँ दिन, 23 जनवरी
बिग ब्रदर में शिल्पा एक बार फिर जनता के वोटों का सामना करने वाली हैं, डर्क और क्लियो, इयन, शिल्पा और जो पाँच लोग हैं जिनमें से एक को बाहर जाना होगा.
बिग ब्रदर ने नाम के अक्षरों के हिसाब से सबको बारी-बारी से बुलाया और दो नाम लेने को कहा जिन्हें वे घर से बाहर निकलवाना चाहते हैं, शिल्पा की बारी सबसे आख़िर में आई.
क्लियो ने सबसे पहले डर्क और इयन को नामांकित किया, डर्क से क्लियो का झगड़ा हुआ था इसलिए स्वाभाविक था कि वे उनका नाम लेतीं.
डैनियल ने भी डर्क और इयन का ही नाम लिया. डैनियल ने कहा कि डर्क को अब घर जाना चाहिए वे अपने बच्चों को मिस कर रहे हैं.
डर्क ने जो और क्लियो का नाम सुझाया, उनका कहना था कि जो हर जगह सिगरेट पीती रहती है और दूसरों की बिल्कुल परवाह नहीं करती इसलिए उसे जाना चाहिए जबकि क्लियो उन्हें बहुत बनावटी लगीं.
इयन ने भी क्लियो के ख़िलाफ़ वोट दिया, उन्हें भी डर्क की तरह ही जो भी पसंद नहीं हैं.
जेड के ब्वायफ्रेंड जैक ने शिल्पा और डर्क का नाम लिया, ज़ाहिर है जैक जेड को बाहर निकलवाने के लिए शिल्पा को ही ज़िम्मेदार मानते हैं लेकिन वे ऐसा कुछ कह नहीं रहे हैं.
सबसे कम और मीठा बोलने वाले जर्मीन ने डैनियल और जो का नाम लिया. उनका कहना था कि डैनियल काफ़ी बदतमीज़ हैं, ज़ोर की आवाज़ के साथ डकार लेती हैं जबकि जैक बहुत सिगरेट पीती हैं और बाक़ी लोगों की परवाह नहीं करती हैं.
जो की बारी आई तो उन्होंने डर्क और शिल्पा को नॉमिनेट किया, उनका कहना है कि शिल्पा से दोस्ती करना आसान नहीं है, वे लोगों के अपने नज़दीक नहीं आने देतीं.
शिल्पा ने डर्क का नाम लेकर लोगों को चौंका दिया, उन्होंने कहा कि डर्क वहाँ ख़ुश नहीं हैं इसलिए उन्हें चले जाना चाहिए. उन्होंने दूसरा नाम जैक का लिया, उन्होंने कहा कि जैक से उनकी कभी बात नहीं होती.
जर्मीन अकेले ऐसे व्यक्ति थे जिनका किसी ने नाम नहीं लिया, सभी अधिक वोट वाले पाँच लोगों में से दो को अब जनता के वोट से बाहर निकाला जाएगा.
****************************************************************
बीसवां दिन, 22 जनवरी
बिग ब्रदर शो में खाना हमेशा बड़ा मस्ला रहा है. खाने को लेकर कई झगड़े भी हो चुके हैं- फिर वो शिल्पा की पकाई मुर्गी हो या चिक्न स्टॉक क्यूब को लेकर हुआ बवाल. शो के बीसवें दिन बिग ब्रदर ने सबको नया टास्क दिया और कहा कि अगर हाउसमेट्स टास्क सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं तो उन्हें खाना खरीदने के लिए चार पाउंड रोज़ाना के बजाए लक्ज़री बजट मिलेगा.
टास्क था कि सभी को मिलकर मौलां रूं की तर्ज पर शोगर्ल्स का एक डांस आइटम पेश करना है और वे सिर्फ़ पाँच ग़लतियाँ कर सकते हैं.
और मामला जब डांस का था तो शिल्पा शेट्टी का उत्साह देखने लायक था. हालांकि शिल्पा, जो और डैनियल को डांस वीडियो में लड़कियों द्वारा पहने गए कपड़ों पर एतराज़ था. लेकिन बिग ब्रदर ने कहा कि उन्हें दूसरे कपड़े दिए जाएँगे.
सो सभी हाउसमेट्स ने मिलकर रिहर्सल करनी शुरु की और ये अभ्यास कई घंटों तक चला. शाम को सभी सज-धजकर आए और पूरे ग्रुप ने डांस प्रस्तुति दी. ज़ाहिर है शिल्पा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा- बॉलीवुड का उनका अनुभव यहाँ काफ़ी काम आया.
डर्क और जैक ने कुल मिलाकर चार ग़लतियाँ की पर बिग ब्रदर ने कहा कि हाउसमेट्स अपने टास्क में सफल रहे हैं.
उसके बाद तो पूरे घर में मानो खुशी की लहर दौड़ गई. बिग ब्रदर ने सभी के लिए बेहतरीन खाने और आइसक्रीम का इंतज़ाम किया. सो बिग ब्रदर में 20 वां दिन काफ़ी संगीतमय और आम तौर पर मस्ती भरा रहा.
****************************************************
उन्नीसवाँ दिन, 21 जनवरी
जेड के जाने के बाद उनकी समर्थक जो और डैनियला शिल्पा से संबंध सुधारने की मुहिम में जुटी हैं. शिल्पा भी इस मामले में काफ़ी सकारात्मक भूमिका निभा रही हैं. जेड ने जब शिल्पा पर हमला बोला था तब यही दोनों महिलाएँ मज़े लेकर हँस रही थीं लेकिन अब जेड के जाने के बाद उनके रवैए में काफ़ी बदलाव आया है.
जब जो को नींद नहीं आ रही थी तो शिल्पा ने उनकी काफ़ी मदद की, उनसे बात की और उन्हें समझाया कि चिंता न करें. शिल्पा ने उनके बिस्तर में बैठकर उनसे काफ़ी देर तक बात की. डिप्रेशन भरी बातें कर रही जो को शिल्पा ने समझाया कि उनका शरीर, उनकी आवाज़ सब कुछ बहुत अच्छा है और उन्हें अपने डिप्रेशन से उबरना चाहिए.
इसी तरह शिल्पा ने डैनियला की भी तारीफ़ की और उनसे मीठी-मीठी बातें कीं. न सिर्फ़ बातें की बल्कि चॉकलेट के लिए तड़प रही डैनियला को चॉकलेट भी खिलाया. जब डैनियला ने पूछा कि उनके पास चॉकलेट कहाँ से आया तो शिल्पा ने कहा कि उन्होंने उसे ऐसे ही दिन के लिए बचाकर रखा था.
****************************************
अठारहवां दिन, 20 जनवरी
बिग ब्रदर में तनाव से मुक्त एक दिन के बाद 18वां दिन एक बार फिर आपसी मदभेदों भरा रहा.
डर्क और क्लियो के बीच हुई नोकझोंक को लेकर पूरे घर में तनाव रहा.
वैसे दिन की शुरुआत ठीक-ठाक ही हुई थी. डर्क ने सुबह-सुबह सबको ख़ूब हँसाया और चिढ़ाया कि वे चार दिन बाद नहाने जा रहे हैं. (हालांकि बाद में डायरी रूम में डर्क ने कहा कि उन्होंने ऐसा सबका दिल बहलाने के लिए कहा था).
माहौल बिगड़ना तब शुरू हुआ जब क्लियो ने डर्क को चिढ़ाने का मन बनाया. वे पूरे मेक-अप, विग और साज-सज्जा के साथ आईं और डर्क के साथ फ़्लर्ट करने लगीं.
लेकिन डर्क को ये मज़ाक रास नहीं आया और उन्होंने क्लियो से इसे बंद करने के लिए कहा. शिल्पा और इयन ने क्लियो को समझाया भी पर वे कहाँ मानने वाली थीं.
क्लियो का तर्क था कि डर्क मज़ाक कर तो सकते हैं लेकिन सह नहीं सकते.
डर्क इस पूरे प्रकरण को लेकर दिन भर नाराज़ रहे. डर्क की दोस्त शिल्पा ने उनके साथ बात कर ग़ुस्सा कम करने की कोशिश भी की लेकिन नाकाम रहीं.
क्लियो और डर्क ने डायरी रूम में जाकर एक दूसरे के ख़िलाफ़ अपनी नाराज़गी ज़ाहिर भी की.
वैसे इस तनाव के बीच कुछ हल्के-फ़ुल्के लम्हे भी थे. शिल्पा ने चर्चा शुरू की कि आप अंडो को एक विशेष दिशा में रखकर ही तोड़ सकते हैं. इसके बाद अंडा लाया गया और फिर सबने अंडा तोड़ने के लिए ज़ोर-आज़माइश की. और वाकई कोई भी एक विशेष दिशा में अंडे को रखकर नहीं तोड़ पाया.
बिग ब्रदर ने घर में टेबल फ़ुटबॉल का इंतज़ाम भी किया था और मुकाबला था क्लियो और जैक के बीच.
आम तौर पर इन सब गतिविधियों से दूर रहने वाले जर्मेन भी खेल में क़ूद पड़े और क्लियो की टीम में आ गए. डैनियल आ गईं जैक की टीम में और आख़िरकर डैनियल की टीम जीत भी गई.
लेकिन डर्क और क्लियो के बीच का तनाव अब भी बरकरार है.
***********************************************
सत्रहवाँ दिन, 19 जनवरी
शो की शुरुआत जेड को बाहर किए जाने की घोषणा से पहले के कुछ क्षणों से हुई. शिल्पा शेट्टी और जेड गुडी के बीच के मन-मुटाव दूर होने के बाद से हाउस का माहौल बदला हुआ सा है.
तनाव के बजाय घर में चहल-पहल और रौनक है. सुबह उठने के बाद क्लियो और डर्क हाउस में बज रहे गाने पर झूमते नज़र आए और फिर शिल्पा ने भी नाचने में अपने कौशल की एक झलक दिखाई. शिल्पा ने बिस्तर में बैठी जेड को गले भी लगाया.
दोपहर में हाउसमेट्स ने अचानक एक हेलीकॉप्टर देखा और शिल्पा ने बताया कि वे लोग उन्हें शूट कर रहे हैं. लेकिन बिग ब्रदर ने तुरंत शटर गिरा दिया ताकि कोई भी बाहर न जा सके.
दिन में बिग ब्रदर ने सभी हाउसमेट्स को टास्क दिया और उसे सफलतापूर्वक पूरा करने पर सबको शानदार खाना मिलने वाला था. ये काम था कि सभी को मिलकर ऑरकेस्ट्रा का आयोजन करना था और अपनी आवाज़ और विभिन्न अंगो का इस्तेमाल कर किसी वाद्य की आवाज़ निकालनी थी.
इस दौरान ख़ूब हँसी मज़ाक हुआ और सभी ने मिलकर सफलतापूवर्क इसे अंजाम भी दिया. फिर वक़्त आया इविक्शन का और जेड को बिग ब्रदर से बाहर होना पडा.
कई दिनों से तनाव से जूझ रहीं शिल्पा टॉयलट में जाकर ख़ूब रोईं और जब वे काफ़ी देर तक बाहर नहीं आईं तो इयन ने वहाँ जाकर उन्हें दिलासा दिया.
जेड के जाने के बाद हाउस का माहौल थोड़ा शांत रहा. सब उनके बॉयफ़्रेंड जैक को दिलासा देने में लगे हुए थे.
वहीं जो और डैनियल भी काफ़ी हैरान परेशान थी क्योंकि जिस समय जेड गईं तो बाहर से प्रशंसकों की आवाज़ नहीं आईं जो सबको थोड़ा अटपटा लगा.
जो और डैनियल डरी हुई थीं कि जेड को बाहर जाकर किस तरह की प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा क्योंकि सब लोगों को कुछ हद तक तो अंदाज़ा हो चुका है कि शो को लेकर कोई विवाद बाहर चल रहा है.
बिग ब्रदर ने शिल्पा को डायरी रूम में बुलाया और पूछा कि वो कैसा महसूस कर रही हैं. शिल्पा ने कहा, एक ओर मैं राहत महसूस कर रही हूँ कि लोगों ने मेरे खिलाफ़ वोट नहीं किया और वे मुझे पसंद करते हैं लेकिन मैं जेड के लिए चिंतित भी हूँ कि उन्हें बाहर जाकर प्रतिकूल माहौल का सामना न करना पड़े.
शिल्पा ने कहा कि वे जेड से कभी जुड़ नहीं पाईं इसलिए वे उन्हें ज़्यादा मिस नहीं करेंगी लेकिन उन्हें इस बात की तसल्ली ज़रूर है कि बाक़ी हाउसमेट्स उन्हें नापसंद नहीं करते हैं.