|
ऋतिक ने नक़ल न करने की अपील की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'कृष' फ़िल्म के हीरो ऋतिक रोशन ने अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया है कि वे उनकी नक़ल न करें. ऋतिक रोशन की नकल करने के चक्कर में दो लोगों के घायल होने की घटना के बाद उन्होंने यह अपील की है. ग़ौरतलब है कि एक शख्स ने सिनेमा हॉल की बालकनी से छलांग लगा दी थी और एक 11 वर्षीय बच्चा नक़ल करने की कोशिश में अपनी हड्डियाँ तुड़ा बैठा और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन एक 'सुपर हीरो' की भूमिका में हैं. वो 'सुपरमैन' भी हैं और 'स्पाइडरमैन' भी. वो एक इमारत से दूसरी इमारत तक आसानी से छलांग लगाते नज़र आते हैं. ऋतिक रोशन ने मुंबई के एक अख़बार में लिखे एक लेख में दर्शकों ख़ासकर बच्चों से अपील की है कि वे उनके एक्शन दृश्यों का आनंद उठाएँ लेकिन उनकी नक़ल करने की कोशिश न करें. ऋतिक का कहना है कि इन दृश्यों के लिए उन्होंने हांगकांग में मार्शल आर्ट का विशेष प्रशिक्षण लिया था ताकि लंबी छलांग के दृश्य फ़िल्माये जा सकें. उनका कहना था कि एक्शन दृश्य ख़तरनाक होते हैं और इन्हें फ़िल्माने के दौरान उन्होंने पूरी सावधानी बरती थी. इसमें 40 विशेषज्ञ उनकी मदद कर रहे थे. यह फ़िल्म बाक्स ऑफ़िस पर भीड़ खींचने में सफल नज़र आ रही है. अपनी फ़िल्म के बारे में ऋतिक रोशन कहते हैं कि उन्होंने 'बैटमैन' या 'स्पाइडरमैन' की नक़ल नहीं की है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फ़िल्म में उनकी सुपर हीरो की भूमिका लोगों को पसंद आएगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'कृष' पर बॉलीवुड चला हॉलीवुड की चाल20 जून, 2006 | मनोरंजन स्पाइडरमैन चढ़ा सबसे ऊंची इमारत पर25 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन24 जून, 2004 | मनोरंजन संगीत समारोह में छाए बॉलीवुड सितारे02 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन ऋतिक रोशन और उर्मिला सर्वश्रेष्ठ27 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन प्रीति ज़िंटा और ऋतिक रोशन ने बाज़ी मारी21 फ़रवरी, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||