|
कराची में मुग़ले आज़म का प्रीमियर टला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
के आसिफ़ की ऐतिहासिक हिंदी फ़िल्म मुग़ले आज़म का कराची में होने वाला प्रीमियर विवाद में पड़ने के बाद स्थगित कर दिया गया है. एक तो इसमें शामिल होने के जा रहे मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख़्तर को पाकिस्तान ने वीज़ा देने से इंकार कर दिया है. दूसरे इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक पीटीवी ने अपने हाथ खींच लिए हैं. हालांकि पाकिस्तान के एक प्रवक्ता ने दिल्ली में कहा कि जावेद अख़्तर को वीज़ा दे दिया गया है. फ़िल्म का प्रीमियर शनिवार को होना था और इसमें शामिल होने के लिए भारत से 25 कलाकारों सहित 90 लोगों के एक दल को जाना था. माना जा रहा है कि जावेद अख़्तर को वीज़ा न मिलने के बाद कोई भी कलाकार कराची नहीं जा रहा है. जावेद अख़्तर ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा, "मुझे 22 जून की दोपहर को पता चला कि 90 लोगों के दल में सिर्फ़ मुझे वीज़ा नहीं दिया गया." यह पूछने पर कि उन्हें वीज़ा क्यों नहीं दिया गया, उन्होंने कहा, "यह तो उनसे पूछना चाहिए जिन्होंने वीज़ा देने से इंकार किया है. हर देश को हक़ होता है कि वो किसी को आने दे, न आने दे." उनका कहना था कि वैसे वे वहाँ एक पवित्र मक़सद के लिए जा रहे थे. इस आयोजन से होने वाली आय भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए जानी थी. बॉलीवुड कलाकारों के इस बड़े दल में जावेद अख़्तर के अलावा उनकी पत्नी और अभिनेत्री शबाना आज़मी, सैफ़ अली ख़ान, उर्मिला मातोंडकर, ज़ीनत अमान और श्रीदेवी को जाना था. प्रीमियर स्थगित उधर इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक पीटीवी ने अचानक ही प्रायोजन से अपने हाथ खींच लिए.
कराची में फ़िल्म के वितरक नदीम मांडवीवाला ने हड़बड़ी में बुलाई गई एक पत्रकारवार्ता में कहा, "पीटीवी ने बिना कोई कारण बताए प्रायोजन से हाथ खींच लिए हैं." उन्होंने कहा कि पीटीवी ने ही हर कलाकार को व्यक्तिगत रुप से आमंत्रित किया था. अब तक इस विषय में पीटीवी की ओर से कोई बयान नहीं आया है कि उन्होंने क्यों एकाएक हटने का निर्णय ले लिया. वितरक के अनुसार 1960 में बनी इस फिल्म को प्रदर्शन अब 30 जून को होगा. फ़रवरी में ही पाकिस्तान सरकार ने इस फ़िल्म के पाकिस्तान में प्रदर्शन की अनुमति दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें दुबई में रेडियो पर शाहरूख़ और रानी24 मार्च, 2005 | मनोरंजन दो और भारतीय फ़िल्में पाकिस्तान जाएँगी08 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन शेर लिख कर सुलह की एक बाग़ी बेटे ने23 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन संगीत समारोह में छाए बॉलीवुड सितारे02 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन रंग भरे जा रहे हैं पुरानी फ़िल्मों में04 अगस्त, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||