|
लंदन में चैरिटी शो, सितारों का मजमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शुक्रवार शाम गीत-संगीत का मजमा लगा और इसमें बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया. गायिका सुनिधि चौहान, टीवी कलाकार शेखर सुमन, कश्मीरा शाह और पंजाबी पॉप गायक जैज़ी बी लंदन के ट्रेफ़ाल्गर स्क्वेयर में शो के लिए पहुँचे. लेकिन फ़िल्मी हस्तियों का ये शो महज़ लोगों के मनोरंजन के इरादे से नहीं किया गया था. ये एक चैरिटी शो था जिसे ब्रिटेन की एक संस्था लूंबा ट्रस्ट ने आयोजित किया था. शो का मकसद भारत समेत दुनिया के ऐसे बच्चों के लिए पैसा जुटाना था जो या तो अनाथ हैं या फिर जिनकी माताएँ विधवा हैं और आर्थिक परेशानियों से जूझ रही हैं. बॉलीवुड का मजमा
इस शो में हिंदी फ़िल्मों की गायिका सुनिधि चौहान ने भी अपने कई हिट गानों की प्रस्तुति दी. भारत से विशेष तौर पर लंदन आकर इस चैरिटी शो में हिस्सा लेने के पीछे क्या प्रेरणा रही इस बारे में सुनिधि ने कहा, "जब मैने इस शो के बारे में सुना तो मुझे लगा कि इसका हिस्सा होना चाहिए, अगर मेरे इस शो से किसी का भला हो सकता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है" वहीं अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने कहा कि भारत में लड़कियों की शिक्षा पर ज़ोर देने की ज़रूरत है ताकि बाद में वे आर्थिक तौर पर स्वतंत्र हो सकें. एक अनुमान के मुताबिक भारत में करीब तीन से चार करोड़ की संख्या के बीच ऐसी महिलाएँ हैं जो विधवा हैं. इनमें से कई ऐसी हैं जो पति की मौत के बाद आर्थिक तंगी का शिकार हैं और अपने बच्चों का पालन पोषण करने में भी सक्षम नहीं है. विधवाओं की मदद
ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के राज लूंबा ने 1997 में ऐसे ही लोगों की मदद के लिए एक चैरिटी संस्था शुरु की है जो भारत पर विशेष ध्यान देती है. राज लूंबा कहते हैं, " हमारा मकसद विधवाओं के बच्चों को शिक्षा दिलवाना है, हमने शुरूआत भारत से की थी और अब दुनिया के अन्य हिस्सों में भी काम कर रहे हैं. किसी तीसरे पक्ष के बजाय हम पैसे सीधे बच्चों को देते हैं" लंदन में हुए इस कार्यक्रम में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की पत्नी शेरी ब्लेयर भी हिस्सा लेने पहुँची और अपने विचार रखे. शेरी ब्लेयर ने कहा, "भारत एक महान देश है और विधवाओं की दशा सुधारने में भारत दुनिया के सामने एक मिसाल पेश कर सकता है." ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के लॉर्ड नवनीत ढोलकिया ने इस मौके पर रूढ़ीवादी परंपराओं को तोड़कर महिला सशक्तिकरण की बात कही. उनका कहना था, "ज़्यादातर समय पुरुष महिलाओं के लिए फ़ैसले करते रहे हैं,अब समय आ गया है कि महिलाओं को सशक्त किया जाए ताकि वो अपने हितों के लिए ख़ुद लड़ सकें." एक पंथ दो काज बॉलीवुड हस्तियों के इस चैरिटी शो को देखने के लिए काफ़ी संख्या में लोग इक्ट्ठा हुए. जब हम दर्शक दीर्घा में कुछ दर्शकों से बात करने गए तो वहाँ अभिनेता जैकी श्रॉफ़ और पूजा बेदी को भी बैठे पाया जो अचानक ही इस शो में पहुँचे- इसे देखने के लिए. शो में पहुँचे लोगों की प्रतिक्रिया देखकर साफ़ था कि उनका भरपूर मनोरंजन हुआ है. भारतीय तो भारतीय ब्रितानी लोग भी गीतों पर खूब झूमे और नाचे. चैरिटी शो के ज़रिए जहाँ ज़रूरतमंद लोगों के लिए पैसा इकट्ठा किया गया वहीं लंदन में रहने वाले भारतीयों को भी अपने देश के गीत संगीत पर झूमने थिरकने का बेहतरीन मौका मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें कराची में मुग़ले आज़म का प्रीमियर टला23 जून, 2006 | मनोरंजन आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला17 जून, 2006 | मनोरंजन आमिर ख़ान के पक्ष में उतरा बॉलीवुड29 मई, 2006 | मनोरंजन न्यूयॉर्क में भी छाईं भारतीय फ़िल्में28 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन नए एलबम के साथ अपाचे की वापसी19 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||