|
नाटककार हैरल्ड पिंटर को नोबेल सम्मान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जाने-माने ब्रितानी नाटककार, अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता हैरल्ड पिंटर को साहित्य के लिए वर्ष 2005 का नोबेल पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है. विवादों में घिरे रहने वाले हैरल्ड पिंटर ने बर्थडे पार्टी, केयरटेकर, होमकमिंग और बिट्रेयल जैसे मशहूर नाटक लिखे हैं, उन्होंने कई फ़िल्मों और टीवी नाटकों के लिए पटकथा लेखन भी किया है. नोबेल पुरस्कार समिति का कहना है कि पिंटर का साहित्य "शोषण और दमन के बंद दरवाज़ों को तोड़कर अंदर प्रवेश करता है." हैरल्ड पिंटर को न सिर्फ़ उनके साहित्य के लिए बल्कि अपने राजनीतिक विचारों को खुलकर प्रकट करने के लिए जाना जाता रहा है, इराक़ के ख़िलाफ़ लड़ाई छेड़ने का उन्होंने जमकर विरोध किया था. पिछले वर्ष इराक़ युद्ध के ख़िलाफ़ लिखी गई कविताओं के उनके संग्रह के लिए उन्हें प्रख्यात विल्फ्रेड ओवेन पुरस्कार दिया गया था. पिंटर ने पुरस्कार की घोषणा होने के बाद कहा, "मैं पिछले पचास वर्षों से नाटक लिखता रहा हूँ और राजनीतिक रूप से भी सक्रिय रहा हूँ, लेकिन मैं नहीं जानता कि उसका इस पुरस्कार से कितना संबंध है." पिछले पाँच वर्षों में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार जीतने वाले वे दूसरे ब्रितानी लेखक हैं, उनसे पहले वीएस नायपॉल को 2001 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था. इस पुरस्कार से पहले भी पिंटर को ब्रिटेन के महानतम नाटककारों में गिना जाता रहा है. बड़ा काम नोबेल समिति के प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि पिंटर ने नाटक की विधा को नई ऊँचाई दी है, उनकी नाटक की विधा को 'पिंटररस्क' कहा जाने लगा जिसमें अनपेक्षित किस्म के संवाद, सन्नाटे और सादगी का प्रयोग होता है. हेरल्ड पिंटर ने कुल मिलाकर 30 से अधिक नाटक लिखे हैं, उन्होंने कई मशहूर फ़िल्मों की पटकथा भी लिखी है जिनमें 1981 में बनी फ्रेंच ल्यूटनेंट्स वीमेन भी शामिल है. लंदन में एक यहूदी टेलर के घर जन्मे पिंटर ने हाल ही में अपना 75वाँ जन्मदिन मनाया है, वे पिछले तीन वर्षों से कैंसर से जूझ रहे हैं. उनका पहला नाटक था 'द रूम' जो उन्होंने 1957 में लिखा था और उनका सबसे ताज़ा नाटक 2000 में लंदन के मशहूर नेशनल थिएटर में मंचित किया गया--रिमेंबरेंस ऑफ़ थिंग्स पास्ट. | इससे जुड़ी ख़बरें साहित्य का नोबेल एल्फ़्रीदा येलिनीक को08 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन कूट्सी को साहित्य का नोबेल10 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना पाब्लो नेरुदा की जन्मशती पर समारोह12 जुलाई, 2004 | मनोरंजन नोबेल शताब्दी 09 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना शिरीन एबादी को नोबेल शांति पुरस्कार10 अक्तूबर, 2003 को | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||