| माइकल जैक्सन अस्पताल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के मामले में अदालती कार्रवाई का सामना कर रहे माइकल जैक्सन की तबीयत ख़राब हो गई है और उन्हें कैलिफोर्निया के सांता मारिया अस्पताल में भर्ती किया गया है. जैक्सन के ख़िलाफ़ मामले की सुनवाई कर रहे जज रोडनी मेलविले ने यह जानकारी दी है. जैक्सन के वकील थॉमस मेसेरो ने कहा कि जैक्सन को इमरजेंसी रुम में रखा गया है और उनकी तबीयत अत्यंत ख़राब है. 46 वर्षीय संगीतकार और गायक जैक्सन अदालत जाते समय रास्ते में ही गिर पड़े और उन्हे अस्पताल ले जाना पड़ा. जैक्सन पर बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के 10 मामले हैं. वो इन सभी आरोपों का खंडन करते हैं. जैक्सन के बीमार पड़ने के बाद न्यायाधीश ने अदालत को सूचित किया कि वे बीमार पड़ गए हैं लेकिन उनकी बीमारी की गंभीरता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. जैक्सन के एक मित्र यूरी गेलर ने स्काई न्यूज़ से एक बातचीत में कहा कि उन्हें जैक्सन के बीमार होने की ख़बर के झटका लगा है. गेलर ने हालांकि यह भी कहा कि इन मामलों का जैक्सन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है और वह काफी तनाव में हैं. जैक्सन से फिलहाल पूछताछ का काम चल रहा है. अगर जैक्सन को इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उन्हें 10 साल की सज़ा हो सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||