|
माइकल जैक्सन पर दस आरोप लगे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर पॉप गायक माइकल जैक्सन ने बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार के दस मामलों और एक बच्चे के अपहरण के नए आरोप से इनकार करते हुए स्वंय को निर्दोष बताया है. न्यायधीश ने माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ दस आरोप पढ़ कर सुनाए जिसमें बच्चों के अपहरण की साज़िश, उन पर दबाव डालने की कोशिश और उन्हें जबरदस्ती बंद करके रखने के आरोप शामिल थे. कहा जाता है कि ऐसे अट्ठाइस मामले दर्ज हैं जिनमें यह आरोप बनते हैं. लेकिन इसमें कितने बच्चे निशाना बने यह नहीं बताया गया. माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ बच्चों का यौन शोषण करने या ऐसा करने का प्रयास करने और उन्हें नशीले पदार्थ देने के मामले भी दर्ज हुए हैं.
इसमें से हर अपराध के लिए अधिकतम नौ साल जेल की सज़ा हो सकती है. अगर माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ यह आरोप साबित हो जाते हैं तो उनके लंबे अरसे तक जेल में रहना पड़ सकता है. जैक्सन ने सभी आरोपों का खंडन किया है. शुक्रवार को भी अदालत के बाहर उनके सैंकड़ों समर्थक मौजूद थे जो नारे लगा कर उन्हें निर्दोष बता रहे थे. जनवरी में जब जैक्सन अदालत में पेश हुए थे तो वहाँ उनके समर्थकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया था और इसे देखते हुए इस बार पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था काफ़ी कड़ी कर दी थी. मामले की सुनवाई कैलिफ़ोर्निया की उसी अदालत में हो रही है जहाँ जनवरी माह में उन्होंने निर्दोष होने की बात कही थी. पिछले सप्ताह सांता बारबरा में एक ज्यूरी ने इस मामले में जैक्सन पर आरोप तय कर दिए थे. ज्यूरी को लगा कि जैक्सन पर मुकदमा चलाने के लिए काफ़ी सबूत हैं. वह अभी 30 लाख डॉलर की जमानत पर हैं और उनके साथ इस बार उनके नए वकील थॉमस मेसेरॉ होंगे. उन्होंने इससे पहले अपने दोनों वकीलों मार्क गेरागॉस और बेंजामिन ब्राफ़मैन को पिछले सप्ताह हटा दिया था और उनकी जगह थॉमस मेसेरॉ को नियुक्त किया. सांता बारबरा की ज्यूरी ने 21 अप्रैल को निश्चित किया कि जैक्सन को मुकदमे के लिए बुलाने के काफ़ी सबूत हैं. जैक्सन को इससे पहले नवंबर में गिरफ़्तार कर लिया गया था और उन पर आरोप थे कि उन्होंने 12 वर्षीय एक बच्चे के साथ यौन दुराचार किया था. मगर जैक्सन लगातार इस बात से इनकार करते रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||