|
माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ नया मामला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पॉप स्टार माइकल जैक्सन एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. लेकिन मामला पुराना यानी बाल शोषण का ही है. अमरीकी पुलिस का कहना है कि वह माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ बाल शोषण के एक नए मामले की जाँच हो रही है. लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि उसकी बाल सुरक्षा से जुड़ी शाखा इन आरोपों की जाँच कर रही है. 45 वर्षीय माइकल जैक्सन पहले से ही एक बच्चे के आरोप की जाँच झेल रहे हैं. हालाँकि उन्होंने अपने को इस मामले में निर्दोष बताया है. लॉस एंजिल्स से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जैक्सन के ख़िलाफ़ नए मामले का विवरण नहीं मिल पाया है. लॉस एंजिल्स पुलिस का सिर्फ़ इतना कहना है कि पीड़ित बच्चे ने आरोप लगाया है कि 1980 के दशक के आख़िर में उसका शोषण हुआ. यह भी स्पष्ट नहीं है कि क्या 1980 के दशक की घटना पर अभी आपराधिक मामला चलाया जा सकता है या नहीं. दूसरी ओर माइकल जैक्सन के वकील बेंजामिन ब्राफ़मैन का कहना है कि उन्हें अभी नए आरोपों के बारे में जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा, "हमें लॉस एंजिल्स पुलिस की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है कि वे जैक्सन के ख़िलाफ़ किसी मामले की जाँच कर रहे हैं." ब्राफ़मैन ने कहा कि जैक्सन के ख़िलाफ़ नए-नए अफ़वाह उड़ते रहते हैं और यह भी उसी कड़ी का लगता है. जैक्सन के ख़िलाफ़ 14 साल के कम उम्र के बच्चों के यौन शोषण के सात मामले चल रहे हैं. वैसे जैक्सन इन आरोपों से इनकार करते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||