'आसान नहीं' मेरी ज़िंदगी जीना: शाहरुख़

इमेज स्रोत, crispy bollywood

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अक्सर लोग फ़िल्मी सितारों को देखकर सोचते हैं कि काश हमारी ज़िंदगी भी इन्हीं की तरह होती, लेकिन अभिनेता शाहरुख़ ख़ान कहते हैं कि उनकी ज़िंदगी जीना आसान नहीं है.

अपनी आने वाली फ़िल्म 'फ़ैन' के प्रमोशन के दौरान शाहरुख़ ने बीबीसी से अपनी ज़िंदगी और बॉलीवुड में इन दिनों युवाओं को हो रही परेशानी के बारे में ख़ास बातचीत की.

शाहरुख़ बॉलीवुड की चकाचौंध के पीछे की दिनचर्या को बताते हुए कहते हैं, "मैं हर दिन अपने चाहनेवालों से मिलता हूं, कई नए कलाकार मुझसे कहते हैं कि काश हमारी ज़िंदगी भी आप की तरह होती."

शाहरुख़ कहते हैं, "मैं उन सभी लोगों से सिर्फ़ इतना कहता हूं, ज़रा एक दिन मेरे साथ गुज़ार कर देखो, मेरी ज़िंदगी की सच्चाई का पता चल जाएगा, बड़ी गाड़ी में घूमना और बड़े बंगले में रहना स्टारडम नहीं होता."

शाहरुख़ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, "मैं अपने घर में सिर्फ़ 4 घंटे रहता हूं, गाड़ी में बैठते ही मैं बाक़ी काम भी करता हूं, मुझे तो यह भी नहीं पता की मेरी गाड़ी की लाईट कैसे जलती है."

वो बताते हैं कि, "मुझे कई बार सोने को नहीं मिलता तो मुझे अपनी नींद गाड़ी में ही पूरी करनी पड़ती है."

इमेज स्रोत, crispy bollywood

शाहरुख़ के मुताबिक़ परदे पर आपको भले ही सब अच्छा लगे लेकिन असल में मेरी ज़िंदगी किसी संघर्ष से कम नहीं और यह सब बहुत कुछ त्याग करने के बाद ही मिलता है.

यूं तो शाहरुख़ के कई फ़ैन हैं, लेकिन शाहरुख़ ख़ुद अपने आप को कुमार गौरव का बहुत बड़ा फ़ैन मानते हैं. वो कहते हैं, "फ़िल्मों में आने से पहले मै कुमार गौरव का दीवाना था... मैं एक दिन में उनकी फ़िल्म के तीनो शो देखा करता था."

हाल ही में छोटे पर्दे की अदाकारा प्रत्युषा बैनर्जी की मौत की ख़बर सभी टीवी न्यूज़ चैनलों और अख़बारों की सुर्खियां बन गई थी.

इमेज स्रोत, colors

इस घटना पर शाहरुख़ भी दुःख जताते हुए कहते हैं, "मुझे हाल ही में इस घटना के बारे में पता चला और मैं बहुत हताश हुआ, लेकिन मैं युवाओं को सिर्फ़ यही सलाह दूंगा कि अगर आपको आपका मन चाहा मुक़ाम नहीं मिल रहा है तो हताश बिलकुल मत होना."

वो आगे कहते हैं, "सभी के बुरे और अच्छे दिन भी आते हैं, इसलिए अपने बुरे दिन के बारे में मत सोचना, अगर आप मेहनत कर रहें हैं तो आज नहीं तो कल आपको काम मिल ही जाएगा."

शाहरुख़ कहते हैं कि युवाओं को काम नहीं मिलने से परेशान नहीं होना चाहिए उन्हें सिर्फ़ अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए और अपनी मेहनत के दम पर जितना मिले, उसमें ख़ुशी तलाश लेनी चाहिए.

यशराज फ़िल्म के बैनर तले बनी फ़िल्म 'फ़ैन' 15 अप्रैल को रिलीज़ होगी, जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)