शाहरुख़ की एक्टिंग का दीवाना है 'पप्पू'

वरूण धवन

इमेज स्रोत, UNIVERSAL

    • Author, सुशांत एस मोहन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, मुंबई

डेविड धवन के साहबज़ादे वरुण धवन का शुक्रवार को जन्मदिन है. वरुण आज 28 साल के हो गए हैं.

वरुण फिलहाल अपनी आने वाली फ़िल्म 'एबीसीडी 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं.

वरुण इस फ़िल्म के अलावा शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी की वापसी के लिए चर्चित फ़िल्म 'दिलवाले' का भी हिस्सा हैं.

बीबीसी हिंदी ने नज़र डाली वरुण के बॉलीवुड के अब तक सफ़र और उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातों पर.

निक नेम

वरूण धवन

इमेज स्रोत, Dharma Production

ऐसा लगता है कि वरुण धवन का निक नेम से काफ़ी गहरा लगाव है. इसलिए उनके अब तक के निभाए हर किरदार का एक निक नेम भी रहा है. चाहे वो 'मैं तेरा हीरो' में 'सीनू' रहा हो या फ़िर 'बदलापुर' में रघु.

वैसे वरुण धवन का असली निक नेम पप्पू है.

चालीस साल

वरूण धवन

वरुण ने अपने करियर की शुरुआत में ही एक 40 साल के आदमी का किरदार निभाया है.

फ़िल्म 'बदलापुर' के लिए वरुण धवन को अपनी उम्र से दोगुना दिखना था. आमतौर पर युवा कलाकार ऐसे ऑफ़र ठुकरा देते हैं. लेकिन वरुण ने ये किरदार अच्छे से निभाया.

इस फ़िल्म के लिए वरुण के लुक की काफ़ी तारीफ़ हुई थी.

सुपरहीरो फ़ैन

वरूण धवन

इमेज स्रोत, Hoture Images

वैसे तो वरुण ख़ुद एक हीरो हैं, लेकिन असल ज़िंदगी में वो हॉलीवुड सुपरहीरोज़ के बहुत बड़े फ़ैन हैं. वरुण को हॉलीवुड की एक्शन और सुपरहीरो वाली फ़िल्में बहुत पसंद हैं.

हाल ही में वरुण को उनके फेवरिट हॉलीवुड ड्वेन 'रॉक' जॉनसन ने भी उनके जन्मदिन पर बधाई संदेश भेजा था.

वरुण सुपरहीरोज़ के इतने बड़े फ़ैन हैं कि उन्होंने हाल ही में आई फ़िल्म 'दि एवेंजर्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग अपने दोस्तों के लिए अपने घर पर रखवाई थी.

शाहरुख़ की एक्टिंग, सलमान की बॉडी

वरूण धवन

वरुण भी उन हीरोज़ में से हैं जिनके सिक्स पैक एब्स हैं और हर बॉडी बिल्डर हीरो की तरह वो भी अपना आदर्श सलमान ख़ान को मानते हैं.

लेकिन एक्टिंग के मामले में वो पूरी तरह से शाहरुख़ के फ़ैन हैं और कई बार उनकी तरह एक्ट करने की कोशिश भी करते हैं.

वैसे जब वरुण से पूछा गया था कि वो ख़ुद को किस हीरो की तरह मानते हैं तो उन्होंने कहा था, "मुझमें थोड़ा सा शाहरुख़, थोड़ा सलमान, थोड़ा गोविंदा और थोड़ा रितिक देखेंगे आप."

वरुण धवन की 'एबीसीडी' में श्रद्धा कपूर भी दिखेंगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>