बिन मेकअप के भी यामी जैसा कोई नहीं: वरुण

यामी गौतम

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

वरुण धवन, यामी गौतम की ख़ूबसूरती के कायल हैं.

बीबीसी से फ़िल्म बदलापुर की इस अभिनेत्री के बारे में वरुण ने कहा, "यामी बहुत सुंदर और प्रतिभाशाली हैं. बिना मेकअप के मैंने उनसे ज़्यादा ख़ूबसूरत लड़की नहीं देखी. मैं तो उनका फ़ैन हो गया."

बदलापुर

इमेज स्रोत, UNIVERSAL

फ़िल्म 'बदलापुर' में वरुण एक हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं.

फ़िल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की भी अहम भूमिका है.

'ज़बर्दस्त नवाज़ुद्दीन'

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी

इमेज स्रोत, UNIVERSAL

फ़िल्म की शूटिंग के एक वाकये का ज़िक्र करते हुए वरुण ने कहा, "नवाज़ुद्दीन को एक सीन में मेरा गला दबाना था. वह सीन करने में इतने मगन हो गए कि सच में ज़ोर से गला दबाने लगे. नवाज़ुद्दीन बेहद उम्दा कलाकार हैं. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला."

वरुण ने बताया कि फ़िल्म का ट्रेलर जब उनके परिवार ने देखा तो वह हैरान रह गए क्योंकि इससे पहले मैंने रोमांटिक फ़िल्में ही की हैं.

वरुण धवन ने बताया कि वो बचपन से ही अमिताभ बच्चन के दीवाने हैं.

बदलापुर के बाद वरुण 'ढिशुम' और 'एबीसीडी-2' नाम की फ़िल्मों में दिखेंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>