कार जो 52 साल में बस 32 किलोमीटर चली

माना जाता है कि कार की असली मालकिन ने खरीदने के बाद अपने जीवन में इसे बिल्कुल भी नहीं चलाया.
इमेज कैप्शन, माना जाता है कि कार की असली मालकिन ने खरीदने के बाद अपने जीवन में इसे बिल्कुल भी नहीं चलाया.

इसे, ''एक संजीदा महिला मालकिन की एक क्लासिक कार'' के रूप में जाना जाता है.

लेकिन ट्रायम्फ हेरॉल्ड की सबसे खास बात जो इसे औरों से अलग बनाती है, वह है इसके द्वारा तय की गई दूरी.

52 वर्ष पहले फैक्टरी से ब्रांड न्यू निकलने के बाद इसने महज 32 किलोमीटर की दूरी तय की है.

नीली और सफेद रंग की इस कार को डीलर ने खरीददार के घर ट्रेलर से पहुंचाई थी और इसमें 1961 का बना डिस्क अभी भी काम करता है.

लाखों में नीलामी

ईस्ट एंग्लियन मोटर ऑक्शन कम्पनी द्वारा इसे शनिवार को वाईमोंढम में नीलाम किया जा रहा है.

ट्रियूम्फ की वास्तविक मालिकिन की मृत्यु के सालों बाद उनके परिवार ने उस डीलर को वापस बेच दिया, जिससे यह खरीदी गई थी.

नीलाम करने वाले ट्रिस्ट्रम बेलमूर-स्मिथ ने कहा, ''जब डीलर कार को देखने गया तो उसे पता चला कि ब्रांड न्यू डिलीवर होने के बाद यह बिल्कुल भी नहीं चली थी. और उसने इसे अपने निजी कलेक्शन में शामिल करने का फ़ैसला किया.''

उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रायम्फ की नीलामी के दौरान इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक पहुंचेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>