भूपिंदर सिंह: 'करोगे याद तो हर बात याद आएगी...'

इमेज स्रोत, AFP/GettyImages
जब उनके पिताजी उन्हें संगीत सिखाते थे तो बहुत मारते थे और इसी मार के चलते भूपिंदर सिंह को संगीत से परहेज़ था.
लेकिन क़िस्मत से शायद ही कोई भाग पाया है, भूपिंदर भी नहीं भाग पाए.
'नाम गुम जाएगा...', 'बीती न बिताई रैना...', 'दिल ढूंढता है...', 'करोगे याद तो हर बात याद आएगी...' जैसे कई गानों के गायक भूपिंदर के करियर में बस गिनती के बॉलीवुड गाने हैं, लेकिन आज भी वो गाने आपके मनपंसद गानों की लिस्ट में मौजूद रहते हैं.
भूपिंदर अब इस दुनिया में नहीं रहे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उनकी पत्नी मिताली सिंह ने बताया कि मुंबई के एक अस्पताल में भूपिंदर सिंह का निधन हो गया.
बीबीसी की सहयोगी पत्रकार श्वेता पांडेय ने साल 2015 में उनका एक इंटरव्यू किया था तब वे अपने एक कंसर्ट 'रंग-ए-ग़ज़ल' की तैयारी कर रहे थे.

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
भूपिंदर के होने का मतलब
भूपिंदर ख़ुद एक संगीतकार भी थे और मानते थे कि ग़ज़ल का चलन कम होने का कारण आजकल की संगीत शैली है.
वो कहते थे, "ग़ज़ल शायर का ख़्याल है, उसकी सोच है, तसव्वुर है और जो इसे गा रहा है, संगीतबद्ध कर रहा है वो इसे समझे बिना ऐसा करेगा तो ग़ज़ल अच्छी नहीं बनेगी."
भूपिंदर की जीवनसाथी और गायिका मिताली भी हिंदुस्तानी ग़ज़ल गायकी में एक जाना-पहचाना नाम है.
एक सवाल के जवाब में भूपिंदर ने कहा, "आजकल ग़ज़ल सुनने वालों और बनाने वालों का पहले जैसा माहौल नहीं रह गया है. आज लोग तूफ़ान मेल हैं और उन्हें धैर्य वाली चीज़ें पसंद नहीं हैं."
"हम स्टूडियोज़ पहुंचते थे और फिर गीतकार, संगीतकार, गायक और निर्देशक और कभी-कभी अभिनेता भी आकर साथ में बैठ जाते थे. गाने की हरकतों पर काम होता, लय पर काम होता तब जाकर एक मास्टरपीस बनता था."
उनके अनुसार आजकल न बनाने वालों के पास टाइम है न सुनने वालों के पास. लेकिन भूपिंदर एक बड़ा बदलाव अपनी ऑडियंस में देखते थे.
तब उन्होंने कहा था, "60-70 के दशक में रिटायर्ड लोग ग़ज़ल सुनते थे पर अच्छा लगता है कि अब कुछ युवा भी इसकी ओर आकर्षित होते हैं, कंसर्ट में आते हैं लेकिन हां ऐसे लोग कम हैं."

इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL/AFP via Getty Images
सिचुएशन पर ग़ज़ल
भूपिंदर ने अपने दिनों की याद करते हुए बताया था कि गीतकार, संगीतकार फ़िल्मों में ग़ज़ल डालने के लिए मौक़ा तलाशते थे और निर्देशक से वैसी सिचुएशन बनाने के लिए कहते थे.
उन्होंने कहा था, "चाहे 'अर्थ' की पार्टी का 'कोई ये कैसे बताए' हो या 'एतबार' का 'किसी नज़र को तेरा', वो ग़ज़लें दिल छू लेती हैं क्योंकि उनके लिए वैसा माहौल पर्दे पर बनाया गया था."
भूपिंदर के मुताबिक़, आज फ़िल्मों में बड़े नामी और टैलेंटेड कंपोज़र हैं लेकिन न वैसी सिचुएशन बन पाती है और न ही वैसे विषय हैं कि ग़ज़ल का इस्तेमाल हो, ग़ज़ल का काम शायद स्लो रोमांटिक गाने कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images
एक्टिंग से भागे थे...
भूपिंदर ने अपने करियर में एक-दो मौक़ों पर एक्टिंग भी की थी लेकिन ये उन्हें पसंद नहीं था.
उन्होंने हंसते हुए बताया था, "मैं एक्टिंग का ऑफ़र आते ही दिल्ली भाग जाता था और फिर दो-तीन महीने वापस ही नहीं आता था क्योंकि उस वक़्त लोगों को न भी नहीं कहा जाता था."
बीते दिनों को भूपिंदर ने कुछ इस तरह से याद किया था, "एक बार चेतन आनंद ने हक़ीक़त के मेरे शॉट के बाद सेट पर एक स्टूल पर खड़े होकर घोषणा की थी कि वो फ़िल्म जगत को दूसरा के एल सहगल देंगे (भूपिंदर की ओर इशारा), तब मैंने मन में सोचा था कि बेचारे इस आदमी को पता ही नहीं है कि कल मैं दिल्ली भागने वाला हूं."
भूपिंदर को जब कुछ मनपसंद गानों से जुड़ी यादें पूछी गई तो वो काफ़ी बातें भूले हुए लगे थे लेकिन अपना पसंदीदा गाना उन्होंने गाया 'दो दीवाने शहर में, रात में और दोपहर में....'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















