चीन में आमिर ख़ान के सामने चीनी लड़कियों की दीवानगी

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के शिनजियांग की एक लड़की का हिंदी में गाए गाने का वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म वीबो पर काफ़ी लोकप्रिय हो रहा है.
वीडियो में वो लड़की आमिर ख़ान की फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' का गाना 'नचदी फिरा...' गाते नज़र आ रही है.
चीनी लड़की यह गाना आमिर ख़ान की मौजूदगी में गा रही है. आमिर ख़ान फ़िलहाल अपनी फ़िल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के प्रमोशन के सिलसिले में चीन में हैं.
दर्शक दीर्घा में बैठी उस लड़की का गाना सुनने के बाद आमिर ने उसके गाने की तारीफ़ की और कहा, "आपने बहुत अच्छा गाया है... यह गाना बहुत मुश्किल है."

इमेज स्रोत, weibo
इसके बाद वो लड़की शिनजियांग क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ी टोपी उन्हें तोहफ़े के रूप में भेंट करती है.
यह वीडियो शियान शहर के शिडियन यूनिवर्सिटी में 18 दिसंबर को शूट की गई थी. तब से लेकर अब तक इस वीडियो को 70 हज़ार लोगों ने देखा है.
इसे क़रीब 1500 लोगों ने शेयर किया है.
- यह भी पढ़ें | अनुष्का शर्मा ज़ीरो क्यों महसूस करना चाहती हैं

इमेज स्रोत, zhihu
चीन में आमिर का रोड शो
चीन में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' 28 दिसंबर को रिलीज़ होगी. आमिर फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए वहां 10 दिनों तक रोड शो करेंगे.
वीबो यूज़र चीनी संस्कृति से जुड़ी टोपी पहने आमिर की प्रशंसा कर रहे हैं. शिनजियांग के एक यूज़र ने लिखा है कि यह टोपी दोस्ती का प्रतीक है.
आमिर ख़ान ने सवाल-जवाब से जुड़े ऑनलाइन प्लैटफॉर्म जिहू पर चीनी प्रशंसकों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा है, "चीन के लोगों ने जो प्यार और स्नेह दिखाया है, उसने मेरा दिल छू लिया है. मुझे हमेशा से यहां के लोगों का प्यार मिलता रहा है."
फ़िल्म प्रमोशन के सिलसिले में आमिर कई शहरों का दौरा कर चुके हैं. वो हैनान, ग्वांगझू जैसे शहर जा चुके हैं और आने वाले दिनों में वो कई दूसरे शहर जाएंगे.
उन्होंने चीन के युवाओं से सलाह भी मांगी है कि उन्हें और कौन से शहर जाने चाहिए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














