अनुष्का शर्मा ज़ीरो क्यों महसूस करना चाहती हैं

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सुप्रिया सोगले
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में एक दशक पूरा कर चुकी अनुष्का शर्मा ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से शादी की थी.
जहाँ अनुष्का शर्मा फ़िल्मों में अलग और पहले से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बेहतरीन क्रिकेटर माने जाते हैं.
क्या अनुष्का शर्मा अपने काम की सलाह अपने पति विराट कोहली से करती हैं?
बीबीसी के साथ बातचीत में अनुष्का ने कहा, "अगर मैं विराट से फ़िल्मों के बारे में सलाह लूंगी तो हो सकता है मैं गलत फ़ैसला ले लूं. मैं उन्हें उनके काम के लिए नहीं टोकती और न वो मुझे मेरे काम के लिए कुछ कहते हैं. दोनों के बीच काम को लेकर अच्छी अंडरस्टैंडिग बनी हुई है और हम अपने अपने काम में बेस्ट देते हैं."

इमेज स्रोत, Facebook/Anushka Sharma
ना कहना आसान नहीं
हालांकि अपने फ़िल्मी करियर के लिए वे अपने भाई कर्णेश शर्मा से ज़रूर सलाह-मशिवरा कर लेती हैं. लेकिन फ़िल्मी दुनिया में ज्यादा लोगों से सलाह नहीं लेती और अपनी ही सूझबूझ पर काम करती हैं.
अनुष्का का मानना है कि वो अपने गलत फै़सलों के लिए खुद ज़िम्मेदारी लेती हैं.
अक्सर कई फ़िल्मी कलाकारों के लिए हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में ना कहना मुश्किल होता है. वहीं, अनुष्का के लिए किसी किरदार या फ़िल्म के लिए ना कहना आसान है.
वो कहती है, "ना बोलना आसान है. ये बहुत ही प्रोफ़ेशनल सेटअप है. सामने वाले को भी पता होता है कि आप ना क्यों बोल रहे हैं. ये मेरी ज़िंदगी है, मेरा करियर है और मैं अपना करियर बना रही हूँ. और अंत में मुझे अपने हर फ़ैसले की ज़िम्मेदारी लेनी पड़ेगी और किसी गलत फ़ैसले के बाद कोई मेरी मदद नहीं करेगा. मैं बाद में किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहरा सकती."
अनुष्का शर्मा का साल 2018 काफ़ी व्यस्त रहा. उनकी तीन फ़िल्में आईं, 'परी' जिसमें वो डायन बनी थीं, फ़िल्म 'संजू' में वे लेखिका बनी थीं, 'सुई धागा' में सादा जीवन जीने वाली गांव की एक महिला बनी थीं.

इमेज स्रोत, Facebook/Anushka Sharma
कम संवेदनशीलता
तीनों ही फ़िल्मों में उन्होंने अलग काम किया, जिसे काफ़ी सराहा भी गया. अब उनकी अगली फ़िल्म 'ज़ीरो' 21 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म में वो सेरिब्रल पाल्सी नामक बीमारी से पीड़ित वैज्ञानिक का किरदार निभा रही है, जो शारीरिक रूप से कमज़ोर है और व्हील चेयर का इस्तेमाल करती हैं.
बतौर एक अभिनेत्री अनुष्का हमेशा से ऐसे चुनौतीपूर्ण किरदार करना पसंद करती हैं और उन्हें इस बात से ख़ुशी है कि उन्हें ऐसे कई मौक़े भी मिले.
'ज़ीरो' में विकलांग महिला का किरदार निभा रही अनुष्का का कहना है कि भारत विकलांगों के प्रति संवेदनशील नहीं है.
उनका कहना है कि ऐसे लोगों के लिए विशेष सुविधाएं जैसे पार्किंग लॉट या रैम्पस नहीं है. अगर वो व्यक्ति आत्मनिर्भर रहना चाहता है तो वो रह नहीं सकता.
लेकिन अनुष्का को ख़ुशी है कि उन्हें फ़िल्मों के माध्यम से दर्शकों को ऐसे मुद्दों पर संवेदनशील बनाने का मौक़ा मिला है.

इमेज स्रोत, Facebook/Anushka Sharma
समय के साथ-साथ अनुष्का को अच्छी सफलता मिली है, फिर भी वे ज़ीरो महसूस करना चाहती हैं.
उनका कहना है, "हम ऐसी जगह पर हैं जहाँ लोग ऐसा महसूस करवाते है कि आप तोप हो. जबकि ज़रूरी है कि आप जज्बातों में ना बहें. मुझे लगता है कि मैंने अपने आप को ऐसी स्थितियों से बचाकर रखा है. एक रचनात्मक व्यक्ति के लिए ज़रूरी होता है कि वो अपने आप को किसी दायरे में ना बांधे. जितना आप अपने आप को बड़ा मानने लगेंगे दायरा उतना ही छोटा होता जाता है."
अनुष्का ने अपने 10 साल के फ़िल्मी करियर में हिंदी फ़िल्म के कई बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है. जिनमें यश चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा, विशाल भारद्वाज, इम्तियाज़ अली, राजकुमार हिरानी, करण जौहर, आनंद एल रॉय और अनुराग कश्यप शामिल हैं.
अनुष्का ने फ़िल्म इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है, जिसमें शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर शामिल हैं.
आनंद एल रॉय के निर्देशन वाली फ़िल्म 'ज़ीरो' में अनुष्का शर्मा एक बार फिर शाहरुख़ ख़ान के साथ नज़र आएंगी. फ़िल्म में कटरीना कैफ़ भी अहम भूमिका निभा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















