BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 18 सितंबर, 2008 को 11:29 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
केंद्रीय बैंकों की कोशिश से बाज़ार संभला
 
शेंघाई स्टॉक एक्सचेंज
एशियाई बाज़ारों में दिन के कारोबार के दौरान मंदी का दौर रहा
दुनिया के वित्तीय बाज़ार में चल रही उथल-पुथल को शांति करने के लिए कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत धन की सप्लाई बढ़ाने का फ़ैसला किया है.

अमरीकी फ़ेडरल रिज़र्व ने इस कार्रवाई के मुताबिक 180 अरब डॉलर, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने 40 अरब डॉलर, यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने 55 अरब डॉलर बाज़ार में उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

इस घोषणा के बाद विश्व के शेयर बाज़ारों में कुछ स्थिरता आई है. लंदन, जर्मनी और फ़्रांस के शेयर बाज़ारों में स्थिति सुधरी है. हालाँकि पर्यवेक्षकों के मुताबिक बाज़ार में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है.

वित्तीय बाज़ार में ये संकट तब पैदा हुआ जब आवासीय ऋणों की वसूली से जूझ रहे अमरीका में लीमैन ब्रदर्स ने ख़ुद को दिवालिया घोषित कर दिया जबकि मेरिल लिंच को एक अन्य प्रमुख कंपनी ने ख़रीद लिया.

उधर एशियाई बाज़ारों में दिन के कारोबार के दौरान मंदी रही जिसका असर भारतीय शेयर बाज़ारों पर भी पड़ा लेकिन बाद में वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बयान के बाद शेयर बाज़ार काफ़ी हद तक संभल गया.

यूरोपीय बाज़ार संभले

लंदन का फ़ुट्सी 59 अंक चढ़ा जबकि जर्मनी का डैक्स सूचकांक 0.12 प्रतिशत और फ़्रांस का शेयर बाज़ार 0.24 प्रतिशत बढ़ा.

लंदन
दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों की घोषणा के बाद यूरोपीय बाज़ार संभलते नज़र आए

एशिया के शेयर बाज़ार में हॉंगकॉंग का शेयर बाज़ार दिन के कारोबार के दौरान सात प्रतिशत गिरा लेकिन बाज़ार बंद होने तक कुछ संभल गया.

टोक्यो में शेयर बाज़ार का सूचकांक निक्केई दो प्रतिशत नीचे बंद हुआ. शेंघाई, तैवान और भारत में शेयर बाज़ारों में तीन से पाँच प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.

बुधवार को अमरीका का डाओ जोंस सूचकांक पर प्रमुख कंपनियों के शेयरों की कीमत में चार प्रतिशत तक की गिरावट आई थी.

रूस में कारोबार बंद

उधर रूस में वित्त मंत्री एलेक्सी कुदरिन ने कहा है कि मॉस्कों के शेयर बाज़ार में शुक्रवार तक कारोबार पर रोक लगा रहेगा.

वहाँ बुधवार को शेयर बाज़ार में पिछले तीन साल में सबसे ज़्यादा गिरावट देखी गई थी. रूसी अधिकारियों ने भी कहा है कि वित्तीय प्रणाली को स्थिर करने के लिए अरबों डॉलर उपलब्ध करवा रहे हैं.

इस बीच, तेल और सोने के दामों में बड़ा उछाल आया है जिसके कारण चिंता और ज़्यादा बढ़ी है.

सोने के दाम तो पिछले 10 साल के सबसे ऊँचे स्तर पर पहुँच गए हैं.

 
 
इंडिमैक प्रमुख अमरीकी बैंक डूबा
आवासीय ऋणों की वसूली से जूझ रहे अमरीका में एक प्रमुख बैंक डूबा.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीका में मंदी के नए संकेत
02 जुलाई, 2008 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>