|
बीएसई सूचकांक में 255 अंकों की गिरावट
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बुधवार को लगभग 255 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
मंगलवार को बीएसई में कारोबार 13518.80 पर बंद हुआ था और बुधवार सुबह 13620 अंक पर बाज़ार में कारोबार शुरू हुआ लेकिन बाद में बीएसई के संवेदी सूचकांक ने गोता लगाया. दिन का कारोबार ख़त्म होने पर बीएसई का सूचकांक 13,262.90 के स्तर पर बंद हुआ. बुधवार को निवेशकों मे बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों की ज़ोरदार बिकवाली की. कारोबार के शुरूआती घंटों में सूचकांक में गिरावट का कारण सटोरियों की ओर से की गई प्रॉफ़िट बुकिंग को माना जा रहा है. बाज़ार में गिरावट का रुख़ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज़ यानी की निफ़्टी में भी देखा गया. निफ़्टी के सूचकांक में भी करीब 66 अंकों की गिरवाट आई. ये अंतत 4008.25 के स्तर पर बंद हुआ. अमरीकी प्रशासन की ओर से भारतीय दवा कंपनी रैनबैक्सी की 30 दवाओं पर प्रतिबंध लगाने का असर भी शेयर बाज़ार पर देखा गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड गिरावट03 मार्च, 2008 | कारोबार
शेयर बाज़ार एक बार फिर लुढ़के17 मार्च, 2008 | कारोबार
शेयर बाज़ार पर भी महंगाई की मार27 जून, 2008 | कारोबार
महँगाई के बोझ से गिरा शेयर बाज़ार11 जुलाई, 2008 | कारोबार
यूपीए की जीत से शेयर बाज़ार में उछाल23 जुलाई, 2008 | कारोबार
बीएसई सूचकांक में 469 अंकों की गिरावट15 सितंबर, 2008 | कारोबार
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||