|
शेयर बाज़ार में भारी उछाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ारों में गुरुवार को ज़बर्दस्त तेज़ी आई है. मुंबई शेयर बाज़ार के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में एक दिन में अब तक का सबसे ज़्यादा, 615 अंक का उछाल देखा गया. इससे पहले नौ जून को मुंबई शेयर बाज़ार में सबसे ज़्यादा तेज़ी देखने को मिली थी जब 1156 अंक घटने के बाद सेंसेक्स 515 अंक बढ़ा था. बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीददारी और विश्व बाज़ार में सकारात्मक रुझानों के कारण ऐसा हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ़टी में भी तेज़ी आई है. महत्वपूर्ण है कि पिछले तीन दिन में सेंसक्स लगभग नौ प्रतिशत गिरा था. लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस तेज़ी से कोई विशेष मतलब नहीं निकालना चाहिए क्योंकि शेयर बाज़ार में फ़िलहाल उतार-चढ़ाव आता रहेगा. माना जा रहा है कि बुधवार दोपहर से विदेशी निवेशकों ने लगभग छह अरब रुपए का निवेश किया है. वैसे सभी एशियाई बाज़ारों में गुरुवार को तेज़ी आई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार 10 हज़ार के नीचे बंद हुआ06 जून, 2006 | कारोबार गिरावट से छोटे निवेशक संकट में06 जून, 2006 | कारोबार मुनाफ़ा वसूली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का31 मई, 2006 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||